Mukhymantri Samekit Chaura Vikas Yojana 2022 :-बिहार राज्य में मुख्यमंत्री के द्वारा एक योजना चलाई जाती है इस योजना का नाम मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना के तहत बिहार सरकार के तरफ से अनुदान दिया जा रहे है की अनुदान उन्हें तालाब निर्माण एवं भूमि विकास के लिए दिया जाता है इस योजना तहत बिहार सरका एक ऑफिसियल नोटिस को जारी किया है जोकि इसमें ऑनलाइन आवेदन को शुरू करने के लिए तिथि जारी कर दी गई है
मुखयमंत्री समेकित चौर विकास योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस योजना के तहत कब तक आवेदन को लिया जायेगा इसे जुडी पूरी जानकारी हम निचे विस्तार से दी गयी है की इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो आप इस आर्टिकल पोस्ट में विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया है
mukhyamantri samekit chaur vikas yojana क्या है :-बिहार राज्य के तहत बड़े पैमाने पर उपलब्ण्ध निजी चौर भूमि को मत्स्य समेकित जलकृषि करना है बिहार मुख्यमंत्री चौर संसाधनों में मछली पालन के साथ कृषि बगवानी या कृषि वनिक अभिसरण कर उत्पादन की जा सके इसके लिए मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना में ऑनलाइन आवेदन को शुरू 17 /9 /2022 से जारी किया गया और आवेदन का अंतिम तिथि 18 /10 /2022 तक रखी हैतकि आप आसानी से इस आर्टिकल के माध्यम आप लोग आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकते है
योजना के तहत मिलने वाले लाभ :-इस योजन के तहत एक हेक्टेयर रकवा में दो तालाब निर्माण में 8. 80 लाख रु हे ० एक हेक्टेयर रकवा में चार तालाब के निर्माण में रु 7. 32 लाख हे और एक तालाब का निर्माण भूमि विकास में रु 9. 69 लाख लागत आएगी जिसमे बिहार सरकार की तरफ अन्य वर्ग लिए ५० प्रतिशत अत्यंत पिछड़ा वर्ग /अनुसूचित जाती /या अनुसूचित जान जाती के लिए 70 प्रतिशत तथा उघमी आधारित 30 प्रतिशत अनुदान मिलेगा
Mukhymantri samekit chaura vikas yojana Document 2022
1आधार कार्ड
2 जाती प्रमाण पात्र
3 व्यक्तिगत /समूह लाभुकों के द्वारा स्व अभिप्रमाणित को पासपोर्ट साइज फोटो
4 अभिप्रमाणित निबंधन प्रमाण पत्र
5 भू -स्वामित्व प्रमाण पत्र
6 लीज एकरारनामा इत्यादि
Mukhymantri Samekit Chaur Vikas Yojana online awedn 2022:-मुख्यमत्री समेकित चौर विकास योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल के वेबसाइट पर जाना होगा तभी आप लोग तालाब निर्माण के लिए आवेदन को कर सकते है और इस योजना को लाभ आवेदन कर प्राप्त का सकते है
. इस योजना में आवेदन करने सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा
. अब आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा
.इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पंजीकरण का लिंक मिलेगा
. पेज खुलने के बाद आपको ध्यान से भरना होगा
. भरने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा
. इसके बाद लॉगिन करके आप इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है
Mukhymantri Samekit Chaur Vikas Yojana Important Links
online Apply-Click HEre
Notification download-Click Here
Official Websait-Click Here