आधार कार्ड से पर्सनल लोन कैसे ले | आधार कार्ड से 10000 का लोन कैसे मिलेगा | जाने पूरी प्रकिरिया

हेलो दोस्तों मैं आप सभी को स्वागत करता हूं इस पोस्ट के माध्यम से दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आप सभी इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी देंगे आधार कार्ड से लोन कैसे लिया जाए अगर आपको loan की आवश्यकता है दोस्तों तो आप घर बैठे आधार कार्ड के माध्यम से लोन अप्लाई करके ले सकते हो दोस्तों इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले हैं 10,000 से लेकर 100000 तक लोन अप्लाई करके अपने अकाउंट में सीधे ले सकते हो कैसे लोन के लिए अप्लाई करना है आधार कार्ड के माध्यम से चलिए मैं आपसे कुछ जानकारी देता हूं


लोन आधार कार्ड से कैसे लें?

आधार कार्ड से लोन के लिए अनेक प्रक्रिया है जैसे ऑनलाइन ऑफलाइन नजदीकी बैंक जाकर और स्मार्टफोन एप्स के द्वारा आप इनमें से कोई भी तरीका अपना सकते हैं शरण लेने के लिए साथ ही साथ आप भी जानना जरूरी है कि आधार कार्ड से आप कितने प्रकार के लोन ले सकते हैं सब की जरूरत अलग-अलग होती है जैसे कोई अपने लिए लोन लेना चाहता है जिसे हम पर्सनल लोन करते हैं कोई बिजनेस करने के लिए लोन देना चाहते हैं और कोई अपना घर बनाने के लिए देना चाहते हैं 

कितना प्रकार का लोन मिलता है आधार कार्ड से 

1.अपने खुद के लिए लोन Personal loan 

2. बिजनेस शुरू करने के लिए Business loan

3. घर बनाने के लिए या रिपेयरिंग कराने के लिए लोन (home loan )

 बोनस लोन आधार कार्ड से कैसे मिलेगा? 

आधार कार्ड से व्यापार करने के लिए लोन चाहते हैं तो सरकार ने मुद्रा लोन लंच किया है मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा जाना होगा पूरा प्रोसेस जानने के लिए नीचे के स्टेप को ब्लॉक करें

.आपका आधार कार्ड पैन कार्ड और बैंक खाता  आपके पास होना जरूरी है

. बिजनेस से संबंधित पेपर जैसे एग्रीमेंट उद्योग आधार सर्टिफिकेट  पास में होना जरूरी है

. और अपने नजदीकी बैंक शाखा जाएं

.  बैंकमैं पहुंचने के बाद मैं लोन डिपार्टमेंट में जाए

. किसी भी बैंक का कर्मचारी मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करने के लिए  बोले 

.डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपको मुद्रा लोन फार्म दिया जाएगा

.फार्म को घरऔर जरूरी दस्तावेजों स्पष्ट करें

.अंतिम में फार्म कर्मचारी को सैप दे


लोन लिया जा सकता है आधार कार्ड से ऑनलाइन?

 ऐसे अनेक ऑनलाइन लोन एजेंसी है जो आपको लोन देने के लिए तैयार है वह भी बिना कोई बिजली वेरिफिकेशन के

आपको बस में बैठ कर जाना होगा और ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना होगा


मोबाइल एप्स आधार कार्ड  से लोन लेने वाला( loan apps)

गूगल प्ले स्टोर और स्टोर पर आपको बहुत सारे एप्लीकेशन मिल जाएगा जिसके द्वारा आप घर बैठे 5 मिनट के

अंदर तुरंत लोन ले सकते हैं यह पूरी तरह से सच है कि APP से लोनमिल जाता है बिना कोई बिजली वेरिफिकेशन

के लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है लेकिन प्ले स्टोर पर कई फ्रेंड एप्स है जिससे आपको


बचे रहना है ताकि आप किसी भी परेशानी में ना फंसे और आधार कार्ड लोन एप्स की लिस्ट नीचे  दिया गया है

1 MI credit

2 kreditzy

3 fastcash 

Money view loans 

4 dhani loan app

5 kreditbee

ऊपर दिए गए किसी भी ऐप के द्वारा आप शरण ले सकते हैं वह भी 10 से 15 मिनट के अंदर वैसे आपको और भी

एप्लीकेशन मिलेंगे लेकिन सब काम नहीं करते हैं और करेंगे भी तो ज्यादा  इंटरेस्ट भी लेंगे


कितना लोन मिल सकता है आधार कार्ड पर?

राशि कर ज्यादातर 50000 से शुरू होती है और 500000 तक जाती है लेकिन आपको कितना मिलेगा या आपके

पिछले लोन डिटेल्स और सिविल स्पोर्ट पर निर्भर करता है अगर आपका सिबिल स्कोर खराब हुआ तो कर्ज नहीं 

मिल पाएगा 

आधार कार्ड से लोन कैसे लें?

वर्धमान के टाइम में महंगाई काफी ज्यादा बढ़ गई है ऐसे अवस्था में कभी-कभी व्यक्ति के पास अपने किसी भी

जरूरत काम के लिए पैसे नहीं होते हैं ऐसे में वह ऑनलाइन  स्टेट लोन देने वाली एप्लीकेशन को ढूंढने लगते हैं

जिनमें से कुछ एप्लीकेशन काम करती है तो कुछ एप्लीकेशन काम नहीं करती है

 अधिकतर ऑनलाइन लोन देने वाली एप्लीकेशन लोन देने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट के तौर पर व्यक्ति का आधार

कार्ड मानी जाती है आधार कार्ड का  वेरिफिकेशन करने के बाद ही वह लोन देती है अगर आपके पास आधार

कार्ड है और आधार कार्ड पर लोन लेना चाहते हैं तो जानेंगे कि आधार कार्ड से लोन कैसे लें और आधार कार्ड से

लोन लेने की एलिजिबिलिटी क्या है


आधार कार्ड से लोन लेने के लिए कुछ दस्तावेज क्या क्या होना चाहिए?

जो व्यक्ति आधार कार्ड से घर बैठे ऑनलाइन स्टेट लोन प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें पूछें 

दस्तावेजों को भी लोन लेने के लिए पूछना पड़ेगा आधार कार्ड से लोन लेने के लिए योग्यता इस प्रकार


1  आधार कार्ड से लोन लेने के लिए व्यक्ति के पास भारतीय नागरिकता होना जरूरी है

2 दूसरी किसी भी बैंक से लोन लिया हुआ नहीं होना चाहिए

3 ऐसे लोग जो आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन लेते हैं उनकी कम से कम उम्र 18 साल अथवा उससे अधिक होना

  चाहिए


 आधार कार्ड से लोन लेने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है

. फोटो

. बैंक अकाउंट का पासबुक

. पैन कार्ड

. आधार कार्ड

. ईमेल आईडी

. मोबाइल नंबर 


आधार कार्ड से लोन लेने की लिमिट कितनी है?

आधार कार्ड से आप कितना लोन ले सकते हैं या इस बात पर डिपेंड करता है कि आपको शुरुआत में कितना

लोन मिलता है अगर आपका सिविल   स्कोर अच्छा होगा तो आपके शुरुआत में ही बड़ा अमाउंट प्राप्त हो सकता है अगर आप अपने लोगों के समय से चुकाएंगे तो आप आसानी से अधिक लोग  के लिए अप्लाई कर सकते हैं सामान्य तौर पर शुरुआत में आधार कार्ड से लोन 5000 तक का लोन ले सकते हैं इसके अलावा समय पर पेमेंट करने पर लोन लेने की लिमिट भी इंटरेस्ट होगी

इस्टेंट ऑनलाइन आधार कार्ड से लोन कैसे ले ?

 हमने आपको ऊपर जो योगिता आधार कार्ड से लोन लेने के लिए बताया गया है आप उसको पूरी करते हैं तो आपका

आधार कार्ड से लोन ले सकते इस प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं आधार कार्ड से लोन लेने के लिए प्रक्रिया क्या है इसकी

जानकारी नीचे हम आपको दे रहे हैं जिसके लोग करके आप आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन प्राप्त कर सकते हैं

जाए ऑफिशियल वेबसाइट पर?

आधार कार्ड का इस्तेमाल करके ऑनलाइन लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको इसकी साथिया वेबसाइट पर

जाना होगा  जिसका लिंक हम आपको नीचे प्रदान कर  रहे हैं


 सिलेक्ट करे लोन?

 वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज ओपन हो जाएगा उस होम पेज पर आपको

want to apply  काऑप्शन दिखाई देगा उसको सेलेक्ट करने के बाद आपको 4विभिन्न प्रकार के ऑप्शन

दिखाई देंगे जो इस प्रकार होंगे

1For a home loan 

2 For a loan against property 

3 For a home extension loan 

4 For a plot loan 

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे  click here
आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये  click kare
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करे  click kare
लोन कैसे ले website link  click kare

इंफॉर्मेशन डालें

 किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा इस पेज में आपसे कुछ

जानकारी मांगी जाएगी जिससे आपको भरना है वह जानकारी किस प्रकार होगी

NAME आप के आधार कार्ड में जो नाम है हमको और नाम भी यहां पर डालना है

 ईमेल आईडी आपको अपना वर्किंग ईमेल ऐड्रेस ईमेल डालना है

 मोबाइल नंबर आपके फोन में जो सिम मौजूद है उसका नंबर आपको यहां पर डालना है

   अगर आप लेड लाइन का यूज करते हैं तो आप के लैंडलाइन नंबर यहां  डाल सकते हैं डेट ऑफ बर्थ यहां पर आपको

अपनी जन्मतिथि तारीख इंटर करनी है

इसके बाद आपको नीचे की तरह एक गाली भाग दिखाई देगा आपको उस पर टिक मार्क कर देना है और टिक मार्क

करने के बाद आपको संबित वाली अब बटन पर क्लिक करना है

सारी  मैसेज पूरी होने जाने के बाद आपको कुछ दिनों तक वेट करना है कुछ दिनों के बाद हमें खाते तरफ से आपको

काम आएगा जिसने बैंक के कर्मचारी को छे आवश्यक बात करने के बाद आपको एक निश्चित दिन बैंक में अपने जरूरी

डॉक्यूमेंट के साथ हो लाएंगे

 आपको अपने आवश्यकता दस्तावेज लेकर बैंक जाना है वहां पर बैंक के कर्मचारी आपके पास डाक्यूमेंट्स को देखेंगे

और उसके वेरिफिकेशन करेंगे और अगर आप लोन लेने के लिए सारी एलिजिबिलिटी को पूरा करते हैं दुबे के द्वारा को

आवश्यक प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लोन दे दिया जाएगा 


आधार कार्ड से लोन लेने के लिए क्या क्या शर्ते हैं  योग्यताएं हैं क्या उसकी इंटरेस्ट रेट है उसके लिए कैसे अप्लाई करें

इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी हमने प्राप्त की है आप की आधार कार्ड से कैसे लोन से संबंधित जानकारी कोई भी

परेशानी है तो हमें कमेंट करके जरूर पूछ  सकते हैं


Leave a Comment