Khate Mein Kitna Paisa hai kaise check Karen/ खाते में कितना पैसा है कैसे चेक करें?

 हेलो दोस्तों आप सभी को स्वागत करते हैं  आप सभी को जानकारी देना चाहते हैं कि खाते में कितने पैसे हैं कैसे चेक करें बैंक से पैसा निकालने के बाद और पैसा जमा करने के बाद एक बात जरूर जाना होता है कि मेरे खाते में कितना पैसा है? अगर पैसा जमा करने या निकालने के बाद पासबुक अपडेट कर देते हैं तो उसमें हम चेक कर सकते हैं कि हमारे खाते में कितना पैसा है| लेकिन हमारे पास इतना समय नहीं  होता है कि सिर्फ पैसा चेक करने के लिए हम पासबुक अपडेट करवाने  ब्रांच में जाए|

  पहले जब हमें जाना होता था कि बैंक खाते में कितना पैसा है, तो हमें ब्रांच में लाइन लगाकर

पासबुक अपडेट करवाते थे| लेकिन आप बैंक बैलेंस चेक करने की सुविधा की काफी आसान

बना दिया गया है| अब आप घर बैठे बहुत आसानी से खाते में कितने पैसा है यह चेक कर सकते हैं|

यहां हम इसकी पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं आप इसे  ध्यान से पढ़िए|



बैंक में कितने पैसे हैं या चेक करने के लिएAadhar card me mobile number verify

kaise kare | आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर वेरीफाई कैसे करे, HOW TO VERIFY

MOBILE NUMBER FROM AADHAR CARD


बैंक उन्हें बहुत से विकल्प दिए हैं| लेकिन

अधिकांश लोगों को इन सुविधाओं के बारे में नहीं पता है| यहां हम खाते में कितना पैसा है

यह चेक करने का सबसे सरल तरीका बता रहे हैं| जिसके द्वारा कोई भी खाताधारक बहुत आसानी से

अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर पाएंगे| तो चलिए शुरू करते हैं|

 खाते में कितना पैसा है कैसे चेक करें?Aadhar card se bank balance kaise check kare |

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका


1  खाते में कितना पैसा है चेक करने के लिए बैंक की मिस कॉल सर्विस का उपयोग करें|

2  अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से बैंक की मिस कॉल सर्विस नंबर पर मिस कॉल करें|

3  मिस कॉल जाने के बाद आपके खाते में कितने पैसे हैं या मैसेज में प्राप्त होगा|

4  अलग-अलग बैंकों की पैसा चेक करने के लिए नंबर अलग-अलग है|

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का पैसा चेक करने के लिए 09223766666  पर मिस कॉल करें|

एचडीएफसी (HDFC) बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए 18002703333 पर कॉल करें|

ICICI बैंक का पैसा चेक करने के लिए9594612612 पर मिस कॉल करें|

पंजाब नेशनल बैंक PNB  का बैलेंस चेक करने के लिए 18001802223  पर मिस कॉल करें|

एक्सिस बैंक का पैसा चेक करने के लिए 18004195959 पर मिस कॉल करें|

10  सेंट्रल बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए 9555244442 पर मिस कॉल करें|

11  केनरा बैंक का पैसा चेक करने के लिए 09015483483 पर मिस कॉल करें|

12 बैंक ऑफ बड़ौदा का बैंक अकाउंट चेक करने के लिए 8468001111 पर मिस कॉल करें| 

ATM मशीन पर चेक करें खाते में कितना पैसा है?Aadhar card se bank balance

check kare 2023/how to aadhar card se bank balance kaise check kare /

Aadhar card se bank balance kaise check kare


 अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते में रजिस्टर नहीं है या मिस कॉल सर्विस से

आप पैसा चेक नहीं कर पा रहे हैं तो एटीएम मशीन पर भी पैसा चेक कर सकते हैं| इसकी

पूरी प्रक्रिया  बताने जा रहे हैं|

1  सबसे पहले अपने बैंक की नजदीकी एटीएम मशीन पर जाएं|

2  एटीएम मशीन में जाने के बाद  दिए गए कार्ड ब्लॉक में अपना एटीएम कार्ड इंटर करें|

3  अब अपना 4 अंकों का एटीएम पिन नंबर इंटर करके  वेरीफाई कीजिए|

4  स्क्रीन पर मेनू में check  balance विकल्प को सिलेक्ट कीजिए|

5  कुछ टाइम प्रोसेस होने के बाद स्क्रीन पर वर्तमान बैलेंस दिखाई देगा|

6  यहां आप चेक कर सकते हैं कि खाते में कितना पैसा है|

 खाते में कितना पैसा है चेक करने के लिए ?Aadhar Card Me Mobile Number

Verify Kaise Kare :-आधार कार्ड में मोबाइल नंबर वेरीफाई कैसे करे ,सिर्फ घर बैठे

ही मोबाइल नंबर वेरीफाई ऐसे करे ,मात्र 5 मिनट में करें अपने मोबाइल द्वारा।


सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से बैंक के मिस कॉल नंबर पर कॉल करें| सभी

बैंकों का मिस कॉल नंबर बैंक की ऑफिशल वेबसाइट से मिल जाएगा| रिंग जाने के बाद

कॉल ऑटोमेटिक कट जाएगा  कलकट होने के बाद कुछ  देर के बाद मैसेज में आप के

खाते का वर्तमान बैलेंस प्राप्त होगा| इसमें आप चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में

कितने पैसा है|


खाते में कितने पैसे हैं कैसे चेक करें इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बहुत सरल

तरीके से यहां बताया है| अब कोई भी खतरनाक बिना किसी परेशानी के अपने खाते का

पैसा चेक कर पाएंगे| अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आई या बैंकिंग से

संबंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम बहुत

जल्द ही आपको रिप्लाई करेंगे  धन्यवाद|


Leave a Comment