Aadhar card se loan kaise le | आधार कार्ड से लोन कैसे ले | Aadhar card se bank balance kaise check kare

Aadhar Card Par Loan App Se

Aadhar Card Se Loan App के लिए आवेदन प्रक्रिया निचे दि गयी है जिसे फालो करे:‌-

  • आवेदक को सबसे पहले अपने मोबाईल पर Ocash App इंस्टॉल कर लेना है।
  • उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है जिससे आपके मोबाइल में OTP आएगा उसके माध्यम से आपको Registration करना है।
  • उसके बाद आपको अपना कुछ समान्य जानकारी और KYC Documents उसमे Upload करना है।
  • फिर आपको अपनी Application Form Approval होने का इंतजार करना होगा।
  • उसके बाद आपकी फ़ोर्म अप्रूवल होने पर आपके अकाउंट में पैसे आ जायेंगे।
  • इस प्रकार आप लोन लेने के लिए आवेदन अप्लाई कर सकते हैं।

Aadhar Card Se Loan Kaise Liya Jaaye

Aadhar Card Se Loan Kaise Liya Jaaye आधार कार्ड से 1000 से 1 लाख रूपये तक का लोन लेने के ल‍िए आपको Aadhar Card Loan Online Apply करना होगा। Online Apply करने के ल‍िए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे। और अपने Personal Loan , Home Loan, Property Loan, आदि के लिये आवेदन कर सकते है।

Bank Account se Aadhar card link kaise kare | आधार कार्ड बैंक खाता से लिंक कैसे करे

Aadhar Card Se Loan Apply Kaise Karen

  • सबरे पहले आपको दिये गये लिंक से Official Website पर चले जाना होगा।
  • फिर आपको I Want To Apply के Select Any Option म‍िलेगा आपको यहां पर क्लिक करना है। जहा से आप कोनसा लोन लेना चाहते है उस को Select करे। इसके बाद आप Apply For Loan वाले पेज पर चले जायेंगे।
  • आपको अपना नाम डालना है नाम वही डाले जो आधार कार्ड में हो।
  • अपना चालु Email ID डाले, जिसमे आपको OTP भेजा जा सके।
  • अपना Active मोबाइल नम्‍बर डाले जिससे आपको सुचित किया जा सके।
  • लैंडलाइन नम्‍बर है तो डालो वरना जरूरी नहीं।
  • अपना जन्‍म तिथि डाले जो दस्‍तावेज में हो।
  • अपना पिन कोड दर्ज करे।
  • फ‍िर अपना राज्‍य चुनना है।
  • अपने आधार की न‍िकटतम शाखा यानि अपना ज‍िला चुनना है।
  • अपना आय का प्रमाण पत्र देना है।
  • फ‍िर लोन लेने का उददेश्‍य चुने जो भी लागू हो आप अपने ह‍िसाब से चुने यानि ज‍िस लोन के ल‍िए आप आवेदन कर रहे हो।
  • अब लोन की राशि (Loan Amount) चुनना है क‍ि आप क‍ितना लोन चाहते हो।
  • अब लॉस्‍ट में द‍िये गये टिक बॉक्‍स पर आपको ट‍िक करना है और सब्‍मिट पर क्लिक करना है।

Leave a Comment