SBI Bank ka balance kaise check kare | स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस कैसे चेक करे | how to check bank balance from sbi bank

 SBI Bank ka balance kaise check kare 

हेलो दोस्तों मैं आप सभी को स्वागत करता हूं इस आर्टिकल के माध्यम से आज के आर्टिकल में हम आप सभी को जानकारी देंगे कि एसबीआई बैंक का बैलेंस कैसे चेक करते हैं अगर आप चाहते हैं ऑनलाइन घर बैठे एसबीआई बैंक का बैलेंस चेक करना तो आप खुद से चेक कर सकते हो कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है |

ऑनलाइन आप अपने मोबाइल से चेक कर सकते हो इसमें से आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए उसके बाद अपने मोबाइल से 2 मिनट के अंदर आपके खाते में कितना बैलेंस है आप पता कर सकते हैं कैसे पता करना है चलिए इस आर्टिकल को माध्यम से हम आप सभी को जानकारी देते हैं-

मिस्ड कॉल से ऐसे चेक करें एसबीआई अकाउंट बैलेंस

मिस्ड कॉल के माध्यम से आप अपने एसबीआई अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अपने बैंक के नंबर पर एक मिस्ड कॉल करना होगा। आप  मिस्ड कॉल सुविधा से बैलेंस के साथ-साथ अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट भी देख सकते हैं। बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अपने बैंक के नंबर 09223766666 पर एक मिस्ड कॉल करना है। थोड़ी देर में ही आपको बैंक की तरफ से एक मैसेज प्राप्त होगा।

इस मैसेज में आपको आपके अकाउंट बैलेंस से संबंधित जानकारी मिल जाएगी। वहीं मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए आपको 09223866666 नंबर डायल करना है। ध्यान दें कि यह सेवा सिर्फ उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जो एसबीआई में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर रखते हैं। यदि आपने अपने अकाउंट के साथ अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं किया है, तो आपको अपने बैंक शाखा में जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा। इसके बाद आप इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

एसएमएस से ऐसे चेक करें एसबीआई अकाउंट बैलेंस

आप बैंक द्वारा प्रदान की गई एसएमएस बैंकिंग सेवा का लाभ उठाने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से एसएमएस भेजकर एसबीआई अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। SBI बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223766666 पर SMS ‘BAL’ लिखकर भेज दें। इसके बाद आपको एसएमएस के जरिए अकाउंट बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी। वहीं आप 09223866666 पर एसएमएस ‘MSTMT भेजकर लेटेस्ट लेनदेन यानी मिनी स्टेटमेंट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

ATM CARD से बैंक बैलेंस  चेक करे 

दोस्तों अगर आप के पास SBI Bank का डेबिट कार्ड है, तो आपको किसी भी बैंक के ATM पर चले जाना है, और वहां सबसे पहले Debit Card को एटीएम में डालकर पिन कोड डालें, इसके बाद Balance Enquiry पर क्लिक करें , इसके बाद एटीएम स्क्रीन पर आपके SBI Bank अकाउंट का balance दिखाई देने लगेग 

नेट बैंकिंग से State Bank of India Account Balance Kaise Check Kar

अगर आपके पास एसबीआई बैंक का इंटरनेट बैंक सेवा है तो आप बड़ी आसानी से एसबीआई बैंक का खाता बैलेंस चेक कर सकते हैं | इसके लिए आपको सबसे पहले एसबीआई के नेट बैंकिंग पेज पर जाना है और वहां पर अपनी नेट बैंकिंग के यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है | इसके बाद आप बड़ी आसानी से SBI Bank Account Balance Check कर सकते हैं |

SBI व्हाट्सएप सेवाओं को करें ऐसे इस्तेमाल

व्हाट्सऐप पर बैंकिंग सर्विस चालू करने के लिए आपको SBI अकाउंट से रजिस्ट्रेशन (Registration) करना होगा. इसके लिए आपको वाट्सएप से +917208933148 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) से WAREG A/C No लिखकर SMS करना है. ऐसा करने के बाद उस नंबर पर रजिस्ट्रेशन कन्फर्मेशन (Registration Confirmation) के लिए एक मैसेज प्राप्त हो जायेगा.
मैसेज के रिसीव होने के बाद आपको व्हाट्सऐप से +919022690226 नंबर पर Hi या Hello का मैसेज करना है. इसके बाद आपको एक मैसेज मिलेगा, जिसमें आपको उन सेवाओं को सिलेक्ट करना करना है जिनको आप चालू करना चाहते हैं. यहां आप ऑप्शन सिलेक्ट करके इनफॉर्मेशन ले सकते हैं. बता दें कि आप किसी भी समय SBI WhatsApp Banking को डिस्कन्टिन्यू (Discontinue) कर सकते हैं

अगर आप बैंक पासबुक के माध्यम से अपने खाते में पड़े धनराशि की जानकारी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले एसबीआई बैंक की शाखा में जाना है |और अपना पासबुक प्रिंट कराना है, पासबुक प्रिंट कराने के बाद आप वहां पर अपने State Bank of India Account Balance बड़ी आसानी से देख सकते हैं|

UPI App की मदद से Sbi Bank Balance Check ?

सभी बैंक अपने कस्टमर को बैंकिंग सुविधा देने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन भी शुरू किया है| जिसका उपयोग कस्टमर अपने मोबाइल में कर सकता है| इसके अलावा कई पेमेंट कंपनियों ने अलग-अलग यूपीआई एप्स लांच किए हैं जैसे : PhonePe, Google Pay, Amazon Pay, PayTm आदि |

अगर आपका बैंक खाता एसबीआई बैंक में खुला हुआ है, और आप गूगल पे यूज करते हैं| तो Google Pay से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पे ऐप को ओपन करना होगा| Open करने के बाद स्क्रोल डाउन करते ही नीचे आना 

SBI Bank ka balance check Important Link 2023 

Official Link :-click here

Direct Website Link :- click here

Leave a Comment