Aadhar Card se mobile number link hai ya nahi kaise check Karen/ आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे चेक करें?

  हेलो दोस्तों आप सभी को स्वागत करते हुए इस पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी को जानकारी देना चाहते हैं क्या आप भी यह जानना चाहते हैं कि अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं तो आप इस  तरीके से अपने घर बैठे बैठे अपने  फोन के द्वारा बहुत ही आसानी से तुरंत पता कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कौन सा जुड़ा हुआ है या फिर आप के आधार से कोई मोबाइल नंबर रजिस्टर है या नहीं,


 दोस्तों जब हमारा आधार कार्ड बना था तो हो सकता है कि हमारे आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिए यानी जुड़ा नहीं  गया होगा या फिर अगर आप मोबाइल नंबर लिया गया था तो हमारे माता-पिता भाई आदि के मोबाइल नंबर जोड़े गए थे इसलिए आपको यह पता ही नहीं है कि आप के आधार कार्ड में किसके मोबाइल नंबर लिंक है या फिर आप के आधार से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं फिर ऐसे हो कि आप ने हाल ही में अपने नजदीकी आधार सेंटर से अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाया हो  लेकिन अभी तक आधार से लिंक मोबाइल नंबर का कोई मैसेज ना आया हो इसलिए आपको पता ही नहीं है कि आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं|

 कोई बात नहीं मैंने यहां पर कुछ ऐसे तरीके बताएं है जिसे आप तुरंत पता कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं  और अगर  लिंक है तो कौन से मोबाइल नंबर लिंक है या अभी जान सकते हैं

कैसे पता करें आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है?Aadhar card me mobile number link kaise kare /आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें 2023?

 अगर आप अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर के लास्ट दिन डिजिटल नंबर देखना चाहते हैं तो आप इस तरीके से ऑनलाइन अपने फोन में देख सकते हैं और फिर पता कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड से कौन से मोबाइल नंबर

लिंक है|

. आप अपने फोन में आधार कार्ड की uidai website  इंग्लिश भाषा पोर्टल ओपन करें

.   अब  भाषा ओपन होने के बाद पोर्टल के होम पेज पर आधार सर्विस श्रेणी में वेरीफाई आधार नंबर विकल्प पर क्लिक करें

. इसके बाद अगले पेज में आप अपने 12 डिजिटल आधार नंबर और वेबसाइट पेज पर लिखी हुई  कैप्चा कोड इंटर करें

. अब आप दो proceed and weirfy aadhar  बीगल पर क्लिक करें

. इसके बाद आपके सामने आपके आधार कार्ड में आपकी लिखी हुई आपकी उम्र जेंडर राज्य  state  और आपके मोबाइल नंबर के आखिरी 4 अंक  डिटेल्स ओपन होगी

 .  इसलिए अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है तो यहां पर आपके मोबाइल नंबर के आखिरी 4 अंक दिखाई देंगे और अगर आप के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो nil  लिखा हुआ होगा इसका मतलब होता है कि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है

आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे चेक करें?Aadhar card me kaun sa mobile number

link hai kaise Pata Kare/ आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करें?

 अगर आपको यह नहीं पता है कि आपके परिवार के किसी सदस्य के मोबाइल नंबर लिंक है तो आप सभी

सदस्यों के मोबाइल नंबर बारी-बारी से इंटर करके इस तरीके से आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर का पता लगा सकते हैं|


Step 1 सबसे पहले ओपन फोन लैपटॉप में आधार कार्ड कीuidai  वेबसाइट का इंग्लिश भाषा को ओपन करें uidai portal 

Step 2 वेबसाइट पोर्टल के होम पेज पर आधार सर्विस श्रेणी में wrrify Email /mobile number   पर क्लिक करें


Step 3  इसके बाद अगले पेज में werify mobile number    werify   मोबाइल नंबर विकल्प सेट करें


Step 4  अब आपको सबसे पहले अपने 12 डिजिट आधार नंबर इंटर करें और फिर ओपन एक मोबाइल नंबर इंटर का है


Step 5  इसके बाद आप दिया हुआ कैप्चा कोड इंटर करके जैसे ही sent OTP  क्लिक करेंगे तो अगर आपके

सामने हरे रंग मैं एक पाप आप मैसेज ओपन हो जाता है और जिससे हम यहा the mobile number you

hawe entered is       already wary with our records लिखा हुआ होता है तो आप के आधार कार्ड से

यह मोबाइल नंबर लिंक है


Step 6  और  अगर सेंड ओटीपी पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Red color  मैं एक पाप आप  और

यहां the mobile number you hawe entered does not match with our records  लिखा हुआ होता है तो

आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है


Step 7 इसलिए अब आप फिर से अपने परिवार के अन्य सदस्यों के मोबाइल नंबर को बिल्कुल इसी प्रकार से

एक-एक करके चेक कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड से कौन से मोबाइल नंबर लिंक है और  कौन से नहीं है


आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर कितने दिन में हो जाता हैAadhar card mein mobile number

link kaise karen /आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें?


 आधार कार्ड की uidai  संस्था के नियमों के मुताबिक आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होने में 60 से 90 दिन का

समय बताया गया है लेकिन मैंने देखा है कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होने में मात्र 3 से 7 दिन लगते हैं धन्यवाद 


Leave a Comment