हेलो दोस्तों आप सभी को स्वागत करते हैं आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को विस्तार से जानकारी देना चाहते हैं कि आप अपने जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें2023 आज बैंक में खाता धारकों से मिनिमम बैलेंस एटीएम कार्ड क्रेडिट कार्ड चेक बैंक के नाम चाहिए लिए जाते हैं ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बैंक में अकाउंट रखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है अगर आपकी कम बैकिंग जरूरतें हो सकता है | अगर आपकी कम बैकिंग जरूरत है और आप बैंक में छोटा अकाउंट रखना चाहते हैं तो जीरो बैंक बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते हैं |
अधिकांश बैंकों में जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट खोलने की सुविधा उपलब्ध है | लेकिन कई लोगों को इनकी जानकारी नहीं है, जिसके कारण वह अपना खाता खुलवा नहीं पाते हैं| इसलिए यहां हम आपको स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बता रहे हैं कि जीरो बैलेंस अकाउंट क्या है और अपना जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें? हमने जीरो बैलेंस अकाउंट की संपूर्ण जानकारी या दिया है| आप इसे ध्यान पूर्वक पढ़ कर समझिए|
SBI जीरो बैंक बैलेंस अकाउंट में क्या-क्या सुविधा मिलेगा?Aadhar Card se bank account balance kaise check Karen/ आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
1 सभी शाखाओं में उपलब्ध |
2 न्यूनतम शेष राशि SHUNY
3 अधिकतम से शरारती/ राशि कोई सीमा नहीं है|
4 निकासी और फार्म का उपयोग करके निकासी कर सकेंगे|
5 चेक बुक की सुविधा उपलब्ध नहीं है|
6 अकाउंट होल्डर को बेसिक रूपए एटीएम साह डेबिट कार्ड जारी किया गया है|
BSBD अकाउंट की सबसे महत्वपूर्ण नियम और शर्तें क्या है?Bank Khata mein online mobile number link kaise kare/ बैंक खाते में ऑनलाइन मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें?
1 ग्राहक के पास कोई अन्य बचत बैंक खाता नहीं हो सकता है, यदि उसके पास मूल बचत बैंक जाना खाता है| यदि ग्राहक के पास पहले से बचत बैंक खाता है, तो उसे मूल बचत बैंक जमा खाता खोलने के 30 दिनों के भीतर बंद करना होगा|
2 1 महीने में अधिकतम 4 नगद निकासी जिसमें स्वयं और अन्य बैंक के एटीएम से एटीएम निकासी शाखा चैनल पर नगद निकासी आईएपीएस नगद लेनदेन शामिल है|
सर्विस चार्ज क्या है?
1 बेसिक रूट पर एसडीएम सा डेबिट कार्ड मुक्त जारी किया गया है| और कोई वार्षिक रखरखाव शुल्क नहीं लगाया जाएगा|
2 N eft/rtgs जैसे इलेक्ट्रॉनिक भुगतान चैनलों के माध्यम से धन की प्राप्ति/ क्रेडिट निशुल्क होगा|
3 केंद्र/ राज्य सरकार द्वारा आहरित चेकों का जामा/ संग्रहण निशुल्क होगा|
4 निष्क्रिय खातों के सक्रिय पर कोई शुल्क नहीं है|
5 कोई खाता बंद करने का शौक नहीं|
ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें?Bank se Paisa nikaalne ka form Kaise bharen / बैंक से पैसा निकालने का फार्म कैसे भरें?
1 SBI बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए नजदीकी स्टेट बैंक की ब्रांच में जाना होगा|
2 अब संबंधित बैंक अधिकारी सेBasic savings bank deposit account BSBD खोलने हेतु कहिए|
3 इसके बाद बैंक अधिकारी आपसे कुछ व्यक्तिगत जानकारी पूछेगा|
4 जैसे- आपका नाम, पता, आपका व्यवसाय, आप की वार्षिक आयु से संबंधित जानकारी|
5 इसके बाद आई ग्रुप में आपका आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड या पेन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस मांगेगा|
6 फिर एड्रेस प्रूफ के लिए आपका आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस देने के लिए कहेगा|
7 इसके बाद आपका तीन पासपोर्ट साइज की फोटो ग्राफर मांगेगा जो वर्तमान में खींची गई हो|
8 बैंक अब अधिकारी से जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने का फार्म प्राप्त करें|
9 अब एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक से भरे|
10 अब आवेदन फार्म और उस सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को बैंक अधिकारी के पास जमा कर दें|
11 बैंक द्वारा निर्धारित समय के बाद प्रोसेस पूरा होने पर आपका जीरो बैलेंस अकाउंट खुल जाएगा|
12 इस तरह आप आसानी से एसबीआई में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते हैं|
जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में जाइए| इसके बाद संबंधित बैंक अधिकारी से Basic savings bank deposit account bsbd ओपन करने का फार्म मांगे |फिर एप्लीकेशन फॉर्म को सही-सही से भरे | इसके बाद जरूरी सभी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड या पेन कार्ड या ड्राइवरी लाइसेंस स्वप्रमाणित फोटोकॉपी लगा दे| साथ में आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो भी जरूरी लगाएं| तैयार किए गए आवेदन फार्म को बैंक में जमा कर दें| निर्धारित प्रक्रिया पूरा होने के बाद आपका जीरो बैलेंस अकाउंट खुल जाएगा|
जीरो बैलेंस खाते में कितना पैसा रख सकते हैं?Aadhar Card se bank Khata link hai ya nahi kaise check Karen /आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक है या नहीं कैसे चेक करें 2023
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के BSBD में मिनिमम बैलेंस रखने की सीमा जीरो है| यानी आप 0 बैलेंस रख सकते हैं| खाते में अधिकतम पैसा रखने की कोई लिमिट नहीं है| आप जितना चाहे उतना पैसा रख सकते हैं|
जीरो बैलेंस अकाउंट कौन-कौन से बैंक में खुलता है?Allahabad bank se loan Kaise le 2023 ( इलाहाबाद बैंक से लोन कैसे लें)
जीरो बैलेंस अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ अन्य कई बैंकों में खुलता है| लेकिन सभी में बैंकों में जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट पर मिलने वाली सुविधा अलग-अलग है|
जीरो बैलेंस खाता खुलवाने के लिए सबसे अच्छी बुक कौन सी है?Aadhar card me mobile number online Kaise Chenge kare / आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें
वैसे तो जीरो बैलेंस खाता पब्लिक सेक्टर के बैंक के साथ साथ प्राइवेट सेक्टर की बड़ी बैंकों में भी खोल सकते हैं| लेकिन अधिकांश लोग पब्लिक सेक्टर की बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जीरो बैलेंस खाता खुलवा आते हैं| क्योंकि यह पब्लिक सेक्टर की सबसे बड़ी बैंक है और बहुत सी सुविधाएं फ्री में मिलती है|
जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप BY स्टेप बहुत सरल तरीके से यहां बताया गया है| अब कोई भी व्यक्ति बिना किसी परेशानी के अपना सुनने बैलेंस वाला खाता खुलवा सकते हैं| अगर जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने में आपको कोई परेशानी आया या जीरो बैलेंस अकाउंट से संबंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो| हम बहुत जल्द आपको रिप्लाई करेंगे धन्यवाद|