Amazon pay balance to bank account transfer | Amazon.pay बैलेंस से गोल्ड कैसे खरीदें | अमेजन के जरिए गोल्ड कैसे सेल करें?

 हेलो दोस्तों मैं आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से स्वागत करता हूं आज के इस पोस्ट में आप सभी को जानकारी देंगे amazon.pay वायलेट का पैसा है वह बैंक में ट्रांसफर कैसे करते हैं अगर दोस्त Amazon.pay वायरस के पैसे बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आप लोग ध्यान पूर्वक पड़ेगा इस पोस्ट में आप सभी को विस्तार रूप से जानकारी दी गई है amazon.pay बैलेंस को बैंक में ट्रांसफर करने के लिए कैसे ट्रांसफर करें तरीका से इस पोस्ट में बताया गया है

कुछ अधिक जानकारी

दोस्तों amazon.pay वाइट का पैसा बैंक में ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको केवाईसी करना होगा जब तक आप केवाईसी कंपलीट नहीं कर पाएंगे tab tak अकाउंट में ट्रांसफर नहीं करता

Aadhar card me Mobaile number Verify kaise kare: आधार कार्ड से मोबाइल नंबर वेरीफाई कैसे करे ऑनलाइन

Amazon Pay Wallet To Bank account transfer 

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में amazon.pay एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा

  • उसके बाद amazon.pay एप्लीकेशन को ओपन करके मोबाइल नंबर डालकर loging  करना होगा

  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर नीचे दी गई है मोबाइल बटन पर क्लिक करें उसके बाद amazon.pay सेक्शन पड़ जाए

  • उसके बाद सेंड मनी का ऑप्शन सेलेक्ट करें

  • उसके टू बैंक ऑप्शन को सिलेक्ट करें

  • उसके बाद आपके स्किन पर मांगी गई जानकारी जैसे कि आई एफ सी कोड अकाउंट नंबर अकाउंट होल्डर नेम जैसे बेसिक जानकारी दी इसके बाद  pay नो ऑप्शन पर क्लिक कर दें

  • इसके बाद आप कितना पैसा बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं उतना आप पैसा को दर्ज करें और कंटिन्यू पर क्लिक करें

  • इसके बारे में आपको ट्रांसफर की सुविधा के लिए कई पेमेंट ऑप्शन दिखाएगा इनमें से आप अपनी पसंद का तरीका चुने और amazon.pay बैलेंस का इस्तेमाल करके भुगतान करें

Aadhar bank link status kaise check kare | आधार कार्ड बैंक खता से लिंक है या नहीं कैसे चेक करे | how to check aadhar bank link status npci

Amazon.pay बैलेंस से गोल्ड कैसे खरीदें

  1. दोस्तों इसके लिए आपको amazon.pay एप्प जाना होगा फिर गोल्ड वाले कम पर क्लिक करना होगा

  2. इसके बाद आपको गोल्ड की मौजूदा कीमत दिखाएं देगी जहां पर इसे खरीदने और बेचने का विकल्प चुना होगा

  3. उसके बाद जितना भी आप गोल्ड खरीदना चाहते हैं उतना पैसा डालना होगा

  4. उसके बाद proceed to buy  पर क्लिक करना है

  5. उसके बाद आपको वॉलेट दिखाई देगा यहां से पेमेंट कर देंगे उसके बाद आपको दिखाई देगा

अमेजन से गोल्ड कैसे खरीदें?
>> अमेजन के ऐप पर Amazon Pay पेज में गोल्ड वॉल्ट आइकन पर क्लिक करना होगा.
>> अब आपके सामने गोल्ड की मौजूदा कीमत के साथ गोल्ड खरीदने और बेचने का विकल्प रहेगा.
>> जितने का गोल्ड खरीदना है, उस अमाउंट को डालें.
>> अब ‘प्रोसीड टू बाई’ पर क्लिक कर पेमेंट करना होगा. पेमेंट के रूप में अमेजन पे बैलेंस, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई सेलेक्ट करें. पेमेंट पूरा करें.
>>  अब आपके वॉल्ट में गोल्ड दिखने लगेगा.

paytm se presonal loan kaise le :पेटीएम से घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाकर ₹300000 तक लोन कैसे लें

अमेजन के जरिए गोल्ड कैसे सेल करें?
>> खरीदे ​गए डिजिटल गोल्ड की बिक्री के लिए Amazon Pay पेज में गोल्ड वॉल्ट आइकन पर क्लिक करना होगा.
>> अब ‘सेल गोल्ड’ का ऑप्शन चुनना होगा.
>> गोल्ड बेचने पर उसका पेमेंट अपनी च्वॉइस के यूपीआई आईडी पर ले सकते हैं.

साल 2017 में पेटीएम ने शुरू की थी डिजिटल गोल्ड की खरीद-बिक्री
बता दें कि पेटीएम और फोनपे दोनों ने 2017 में अपने प्लेटफॉर्म पर डिजिटल गोल्ड की पेशकश शुरू की थी, जबकि गुरुग्राम स्थित मोबिक्विक ने 2018 में यह सुविधा लॉन्च किया था और गूगल पे ने अप्रैल 2019 में यूजर्स को डिजिटल गोल्ड में निवेश करने की अनुमति दी थी.

1 thought on “Amazon pay balance to bank account transfer | Amazon.pay बैलेंस से गोल्ड कैसे खरीदें | अमेजन के जरिए गोल्ड कैसे सेल करें?”

Leave a Comment