Mobile se Paisa Kaise transfer Kare/ मोबाइल से पैसा कैसे ट्रांसफर करें2023

हेलो दोस्तो आप सभी को स्वागत करते हैं इस पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी को विस्तार रूप से जानकारी देना चाहते हैं मोबाइल से पैसा कैसे ट्रांसफर करें पैसा ट्रांसफर करने की जरूरत हमेशा हमें पड़ती है| आज यह हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन गया है| अपने दोस्तों रिश्तेदारों को पैसा देने होते हैं तब हम उसके बैंक में पैसा डाल देते हैं| पैसा ट्रांसफर करने के लिए हम मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं| क्योंकि आज सभी बैंक में मोबाइल से पैसा ट्रांसफर करने की आसान सुविधा प्रदान  कर दिया है|



 आज पैसा ट्रांसफर करने के लिए बहुत से सुविधा शुरू हो चुका है| लेकिन अधिकांश लोगों को आज मोबाइल से पैसा ट्रांसफर करने का तरीका नहीं मालूम| स्टेप by  स्टेप  बहुत सरल तरीके से आपको बता रहे हैं कि अपने मोबाइल से पैसा कैसे ट्रांसफर करें? यहां बताई गई जानकारी को आप ध्यान से पढ़िए ताकि सुरक्षित और आसान तरीके से आप पैसा ट्रांसफर कर पाए| तो चलिए शुरू करते हैं|

मोबाइल से पैसा कैसे ट्रांसफर करें?Aadhar npci bank link status kaise check kare /आधार एनपीसीआई लिंक बैंक अकाउंट स्टेटस चेक करें?

1  मोबाइल बैंकिंग एप ओपन करें

 मोबाइल से पैसा ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले अपने बैंक की बैंक में अकाउंट है उसका मोबाइल बैंकिंग ऐप को ओपन करें| जैसे स्टेट बैंक आफ इंडिया के लिए sbi yono liteएम को ओपन करके पीने आईडी पासवर्ड से लॉगिन करें|

2 fund transferविकल्प को चुनें

 मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉग इन करने के बाद स्क्रीन पर आपको अलग-अलग भी करके दिखाई देंगे| हमें पैसा ट्रांसफर करना है इसलिए यहां fund transfer विकल्प को सिलेक्ट कीजिए|

3  बैंक सिलेक्ट करें

 अब आपको पैसा ट्रांसफर करने का विकल्प दिखाई देगा| जैसे आप उसी बैंक में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं या किसी अन्य बैंक के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना है| यहां हमने  अपने अनुसार बैंक सिलेक्ट करें| स्क्रीन साथ में हमने बताया है|

beneficiaryसिलेक्ट करेंAadhar card me mobile number verify kaise kare /2 मिनट में वेरीफाई करें किसी का भी आधार कार्ड 2023

 अब सबसे पहले  मोबाइल ऑफ इंफॉर्मेशन में imps,neft या rtgs  सिलेक्ट करें| अगर आप जल्द से पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो imps  को सिलेक्ट करें| इसके बाद जिस के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना है उसका नाम और बैंक का अकाउंट  बेनेफिशरी लिस्ट से सिलेक्ट कीजिए| ध्यान से की 10000 से ऊपर पैसा ट्रांसफर करने के लिए बेनेफिशरी ऐड करना पड़ता है|

 कितना पैसा ट्रांसफर करना है उसको भरे Mobile se bank balance kaise check kare , मोबाइल से बैंक का पैसा चेक करने ,

 इसके बाद आपको कितना पैसा ट्रांसफर करना है उसे भरना है| फिर पैसा ट्रांसफर करने का  उद्देश्य भरे | सभी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट  कर दे| जैसे  स्क्रीनशॉट में बताया गया है|

 डिटेल्स कंफर्म करें

 स्क्रीन पर पैसा ट्रांसफर करने का पूरा विवरण दिखाई देगा| आपका नाम और अकाउंट नंबर चेक करें| इसके बाद कितना पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं उसका अमाउंट चेक करें| यहां सभी डिटेल चेक करने के बाद कंफर्म कर दें|

7  मोबाइल से पैसा ट्रांसफर करेंAadhar card me janmtithi Kaise check Kare /आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे चेक करें 2023?

 डिटेल्स कंफर्म करने के बाद आकर बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक  सिक्योरिटी कोड ओटीपी आ जाएगा| इसे ध्यान से निर्धारित बॉक्स में भरें और सबमिट कर दें| जैसे ही ओटीपी कोड भेज भाई होगा पैसा ट्रांसफर हो जाएगा इसका कंफर्मेशन मैसेज  आपको प्राप्त हो जाएगा|

यहां हमने मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए मोबाइल पर से पैसा ट्रांसफर करने का तरीका बताया है| अगर आप छोटे छोटे अमाउंट जैसे 5000 या 1000   रुपए ट्रांसफर करना चाहते हैं तो वाले एप्स फोन पर या पेटीएम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं|

 सारांश

 मोबाइल से पैसा ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले अपने बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप को ओपन करें और उसमें लविंग कीजिए|  फिर दिए गए विकल्पों में से fund transfer बिगर को सिलेक्ट कीजिए| इसके बाद ट्रांसफर मोड में imps  सिलेक्ट कीजिए| इसके बाद बेनेफिशरी चुने| फिर कितना पैसा ट्रांसफर करना है उसका नाम तो भरकर सबमिट कर दे| इसके बाद ओटीपी प्राप्त होगा| इससे निर्धारित बाहों में भरकर सबमिट कर दो| इस तरह आप बहुत आसानी से अपने मोबाइल फोन से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं|

 मोबाइल से पैसा कैसे ट्रांसफर करें, इसकी पूरी जानकारी बहुत सरल तरीके से बताया गया है| अब कोई भी व्यक्ति किसी के घर बैठे अपने मोबाइल के द्वारा पैसा ट्रांसफर कर पाएगा| अगर ट्रांसफर करने में आपको कोई परेशानी आया या मोबाइल बैंकिंग से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं| हम बहुत जल्द आपको रिप्लाई करेंगे धन्यवाद|


Leave a Comment