All Bank Account Balance Kaise Check Kare : नमस्कार दोस्तों अगर आप लोग घर बैठे किसी भी बैंक का किसी का भी बैंक बैलेंस पता करना चाहते हैं। तो आप आसानी से अपने बैंक बैलेंस पता कर सकते हैं। ऑल बैंक का कोई भी बैंकों किसी का भी खाता हो सिर्फ आधार नंबर से बैंक बैलेंस पता कर सकते हैं। सारी बैंक में कितने बैलेंस बची हुई है।
Online Bank Balance Kaise Check Kare
दोस्तों बिना बैंक जाये अपने Online Bank Balance Kaise Check Karne के लिए तीन तरीके है और ये तीनो तरीके बहुत ही आसान है. मैं आपको यहाँ इन तीनो तरीके के बारे में सक्षेप में बताऊंगा की कैसे आप बिना बैंक जाए Online Bank Balance Kaise Check कर सकते है.
- Internet Banking
- Phone banking
- Bank Balance Missed call
Internet Banking से bank balance कैसे चेक करे?
तो सबसे पहले बात करते है इन्टरनेट बैंकिंग की. तो दोस्तों अगर आप अपनी बैंक की इन्टरनेट बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल करते है तो आपको यह बताने की यहाँ आवश्यकता नहीं होगी, कैसे आप internet banking की मदद से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है.
लेकिन यदि आप नए है और पहली बार इन्टरनेट बैंकिंग का प्रयोग कर रहे है तो…
- आपको सबसे पहले अपने बैंक की वेबसाइट में विजिट करना होगा.
- अपना यूजरनाम और पासवर्ड डाल कर लॉग इन कर लें.
- लॉग इन करने के बाद ऊपर डैशबोर्ड में My Account पर क्लिक करे.
- अब Check Balance अथवा Account Statement पर क्लिक करे.
- आपके बैंक खाते में मौजूद रही कितनी आपको दिख जाएगी.
आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
यदि आप आधार नंबर से Bank Balance Check Online करना चाहते हैं तो यह प्रक्रिया भी बहुत आसान है | इसके लिए आपको निचे बताए गए step को follow करना होगा |
Step 1: आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक हो |
Step 2: बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर 9999*1# से एक फोन करना है |
Step 3: अब आधार कार्ड की 12 अंकों की संख्या enter करें |
Step 4: आधार नंबर फिर से enter करके जाच करे |
Step 5: फोन के स्क्रीन पर बैंक का detail खुल जाएगा। यहाँ से आसानी से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
इस Step को पूरा होते ही आप आधार नंबर से Bank Balance Check आसानी से कर सकते हैं | इसके अलावा आप आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना Bank Balance Check कर सकते हैं |
ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए मोबाइल से – Mobile se paisa online kaise kamaye | how to earn money to mobile
Google pay से बैंक अकाउंट चेक करें
अगर आप गूगल पे द्वारा बैंक अकाउंट चेक करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित स्टेप फॉलो करें-
Step 1. सबसे पहले आपको Google pay को ओपन करना है।
Step 2. Google pay को ओपन करने के बाद थोड़ा Scroll करने पर आपको एक ऑप्शन दिखता है, Check account balance उस पर आपको क्लिक करना है।
Step 3. अगर आपका बैंक अकाउंट Google pay पर पहले से ही लिंक है, तो Step 2 के बाद एक UPI पेज ओपन होगा, जिस पर आपको 6 अंकों का UPI code डालना है।
Step 4. UPI code डालने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिस पर आपके Bank account को check कर के आपको बैंक बैलेंस दिखा दिया जाता है।
2. Phone pe से बैंक अकाउंट चेक करें
आज के समय में हर व्यक्ति का बैंक खाता है, और आप Phone pe से लेनदेन करते रहते हैं जिससे आपको अपना बैंक अकाउंट का Current बैलेंस चेक करना होता है, तो आप मोबाइल से निम्नलिखित Steps का इस्तेमाल करके जान सकते हैं कि आपके Bank account में कितना Bank balance है।
आपको सबसे पहले Phone pe ऐप ओपन करना है। अगर आपके फोन में Phone pe पर बैंक अकाउंट ऐड नहीं है तो आप Phone pe पर बैंक अकाउंट ऐड करने के बाद ही अपना बैंक अकाउंट चेक कर सकते हैं।
Phone pe से Bank account ऐड करने के लिए निम्नलिखित तरीकों का इस्तेमाल करें।
- Phone pe ओपन करने के तुरंत बाद आपको Add bank account का ऑप्शन मिलेगा। आपको Add bank account पर क्लिक करना है।
- Add bank account पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे बैंक अकाउंट शो होंगे, उनमें से आपको अपना बैंक चुन लेना है।
- Bank account सिलेक्ट करने के बाद आपका अकाउंट प्रोसेस होगा। प्रोसेस होने के बाद आपका Bank account, फोन पे पर ऐड हो जाएगा।
Step 2. Phone pe ओपन करने के बाद आपके सामने Check Bank balance ऑप्शन Show होगा। Check Bank balance आॅप्शन पर क्लिक करना है।
Step 3. तब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिस पर आप से 6 अंकों का UPI code मांगा जाएगा। तब आपको अपने 6 अंकों का UPI code डालना है, UPI code डालने के बाद आपको Right के आॅप्शन पर क्लिक करना है।
Step 4. Right के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना Bank account balance दिखा दिया जाएगा।
इन Steps का इस्तेमाल करके आप Phone pe की मदद से आप अपने किसी भी बैंक खाते का Bank account चेक कर सकते हैं।