आधार कार्ड पिछले कुछ समय में भारतीय नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण आईडी डॉक्यूमेंट बन गया है। एयरपोर्ट से लेकर बैंक, सिम खरीदने और दूसरे सरकारी, गैर-सरकारी कामों के लिए आज आधार कार्ड जरूरी है। इसके साथ ही भारत में बैंक खाते के साथ आधार कार्ड लिंक करने पर ग्राहकों को कई सारी सेवाएं मिलती है। ग्राहकों के कई काम बिना बैंक की लाइन में लगे पूरे हो जाते हैं। सबसे दिलस्चप यह है कि यूजर्स बिना इंटनेट कनेक्शन के भी बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। आज हम आपको आधार की मदद से बैंक खाते का बैलेंस चैक करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
आधार नंबर से बैंक बैंलेस चेक करने के लिए ये स्टेप फॉलो करें।
अगर आपके बैंक अकाउंट से आधार लिंक है तो आप *99# सर्विस की मदद से ऑफलाइन ही बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे।
स्टेप 1 : बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर से *99# डायल करें।
स्टेप 2 : अब आपके मोबाइल नंबर में ‘वेलकम टू *99#’ मैसेज फ्लैश करेगा।
स्टेप 3 : ओके पर क्लिक करने के बाद फ्लैश मैसेज में मैन्यू ओपन होगा। इसमें आपको तीसरे नंबर पर चेक बैलेंस का ऑप्शन मिलेगा।
स्टेप 4 : यहां आपको बैलेंस चैक करने के लिए 3 टाइप करके रिप्लाई करना होगा।
स्टेप 5 : कुछ देर में आपके फोन में फ्लैश मैसेज आएगा जिसमें आपके अपना यूपीआई पिन रिप्लाई करना होगा।
स्टेप 6 : अगले फ्लैश मैसेज में आपको आपने बैंक का बैलेंस पता चल जाएगा।
Bank Balance check online by USSD Code :
-
आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में USSD Code को डालना होगा |
-
Code डालने के बाद आपके फ़ोन पर इस तरह का मैसेज आएगा |
-
Send Money Using MMID
-
Send Money Using IFSC
-
Show MMID
-
Change MPIN
-
Generate OTP
-
Account Balance
-
Mini Statement
-
आप Bank Balance Check करना चाहते हो तो आपको Account Balance के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
-
Account Balance के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको ok के बटन पर क्लिक करना होगा |
-
उसके बाद आपके सामने बैंक का बैलेंस खुल जायेगा |
-
इस प्रकार आप USSD Code से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हो
bank balance spice maney aadhar card se chek :-आपको बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आप लोगो को ऑफिसयल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा इसके बाद आप लोगो को https://b2b . spicesafar . com /loginpagelogin के विकलप पर क्लिक करना पड़ेगा इसके बाद आप लोगो के सामने इस प्रकार का लिंक मिलेगा।
1 . स्पाइस मनी पोस्टल पर आने के बाद लोगिन id पास्वोर्ड को लोगिन करे.
2 . लॉगिन करने के बाद आप के सामने इस प्रकार का पेज खुलेगा।
3 . पेज खुलने के बाद आप लोगो को बैंक बैलेंस चेक करने के लिए aeps withdraw पर आप लोगो को क्लिक करना होगा।
4 . क्लिक करने के बाद आप लोगो के सामने इस प्रकार का पेज खुलेगा
।
पेज खुलने के बाद enquiry पर क्लिक कर
5 . पेज खुलने के बाद आप लोगो को बैंक सिलेक्ट कर के आधार कार्ड नंबर डालना होगा और मोबाइल नंबर डालकर ई एक्सेप्ट पर आप लोगो को क्लिक करना होगा।
6 .इसके बाद आप लोगो के सामने इस प्रकार का डिटेल्स देखेगा इस प्रकार
inportant link;-
official link:- click here