SBI Bank ka balance kaise check kare | स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस कैसे चेक करे | how to check bank balance from sbi bank

SBI Bank ka balance kaise check kare | स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस कैसे चेक करे

अगर आपका बैंक अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में है तो आप अपने खाते से जुड़ी तमाम सुविधाएं घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। जैसे कि अकाउंट बैलेंस चेक करना, दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना, रिचार्ज, शॉपिगं या बिल का भुगतान वगैरह। बैंक अपनी वेबसाइट, मोबाइल एप या टोल फ्री नंबर की मदद से अपने ग्राहकों को ये सुविधाएं देता है। 

इस लेख में हम जानेंगे कि एसबीआई अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें? How to check SBI Account Balance? सबसे पहले हम मोबाइल नंबर की मदद से बैलेंस चेक करने का तरीका जानेंगे, उसके बाद ऑनलाइन और ऑफलाइन भी बैलेंस देखने की प्रक्रिया भी जानेंगे।

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे | aadhar card se bank balance kaise check kare | how to check bank balance from aadhar card

SBI खाते में अपनी शेष राशि कैसे जान सकेंगे ?

आप मोबाइल बैंकिंग या SMS बैंकिंग की सहायता से टोल फ्री नंबर 09223766666 पर SMS भेजकर SBI खाते में अपनी शेष राशि को चेक कर सकेंगे।

ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए मोबाइल से – Mobile se paisa online kaise kamaye | how to earn money to mobile

क्या हम दो SBI खाते रख सकते हैं ?

जी हाँ आप SBI के कई खाते CIF (कस्टमर आइडेंटिफिकेशन फाइल) के तहत रख सकते हैं।

SBI Balance Enquiry Toll Free Number क्या है ?

स्टेट बैंक Balance Enquiry Toll Free Number 09223766666 पर मिस कॉल करनी होगी।

SBI ने अपने ग्राहकों के लिए किन मोबाइल बैंकिंग सेवाओं को प्रदान किया है ?

SBI ने अपने ग्राहकों के लिए YONO BUSINESS, SBI QUICK, SBI ONLINE, YONO LITE SBI आदि सेवाओं को प्रदान किया है।

Aadhar Card Se Upi Pin Kaise Banye ,आधार कार्ड से यूपीआई पिन या यूपीआई आईडी कैसे बनाई | how to set upi pin from aadhar card

  • Miss Call Banking Service रजिस्ट्रैशन कैसे करे – मिस्ड कॉल बैंकिंग सर्विस शुरू करने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर से एक मैसेज भेजना होगा।
  • मैसेज भेजने के लिए अपने मोबाईल के SMS Box मे टाइप करना है।
  • REG<SPACE>Account Number और इस मैसेज को अपने रजिस्टर मोबाईल नंबर से 09223488888 पर Send कर दे।
  • इसके कुछ सेकंड के बाद आपके मोबाईल नंबर पर मिस्ड कॉल बैंकिंग सर्विस Activate होने का मैसेज प्राप्त हो जाएगा।

Toll Free Number द्वारा Bank Balance Check Kaise Kare

SBI Bank 09223488888
Central Bank 09222250000
Punjab National Bank 1800180222
HDFC Bank 18002763333
ICICI Bank 02230256767
Axis Bank 18004195959
Canara Bank 09015483483
Bank Of India 09015135135
Bank Of Baroda 0922301131
Union Bank Of India 922308586
Gramin Bank Of Aryavart 05222398874
United Bank Of India 09015431345
IDBI Bank 18008431122
Corporation Bank 9268862688
Allahabad Bank 9224150150
Indian Bank 9289592895
Yes Bank 9223920000
Oriental Bank Of Commerce  180018001235, 18001021235
Punjab and Sindh Bank 7039035156

SBI व्हाट्सएप सेवाओं को करें ऐसे इस्तेमाल

व्हाट्सऐप पर बैंकिंग सर्विस चालू करने के लिए आपको SBI अकाउंट से रजिस्ट्रेशन (Registration) करना होगा. इसके लिए आपको वाट्सएप से +917208933148 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) से WAREG A/C No लिखकर SMS करना है. ऐसा करने के बाद उस नंबर पर रजिस्ट्रेशन कन्फर्मेशन (Registration Confirmation) के लिए एक मैसेज प्राप्त हो जायेगा.
मैसेज के रिसीव होने के बाद आपको व्हाट्सऐप से +919022690226 नंबर पर Hi या Hello का मैसेज करना है. इसके बाद आपको एक मैसेज मिलेगा, जिसमें आपको उन सेवाओं को सिलेक्ट करना करना है जिनको आप चालू करना चाहते हैं. यहां आप ऑप्शन सिलेक्ट करके इनफॉर्मेशन ले सकते हैं. बता दें कि आप किसी भी समय SBI WhatsApp Banking को डिस्कन्टिन्यू (Discontinue) कर सकते हैं

पंजाब नेशनल बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे | how to check bank balance pnb bank | PNB bank ka balance kaise check kare

Leave a Comment