आधार कार्ड बैंक खाते से Link कैसे करे 2023
हेलो दोस्तों मैं आप सभी को स्वागत करता हूं इस पोस्ट के माध्यम से इस पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी को जानकारी देने जा रहे हैं आधार कार्ड बैंक खाता से लिंक कैसे करें आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक कर सकते हैं जितना काम है दोस्तों आप घर बैठे ऑनलाइन जो कर सकते हैं जैसे कि आपने अकाउंट का बैलेंस चेक करना किसी के अकाउंट में पैसा भेजना कितना काम है दोस्तों का यकीन से सम्मानित हो आप कर सकते हैं चले कैसे आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक करने हैं इस आर्टिकल में आप सभी को जानकारी देता हूं
बैंक अकाउंट में आधार लिंक कैसे करे Internet Banking के द्वारा:
- सबसे पहले अपने बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाय.
- ध्यान रखें हर-एक बैंक का अपना-अपना ऑफिसियल साइट होता है, अगर, आपको नहीं पता तो पहले गूगल करले.
- अपने बैंक के साइट पर जाने के बाद “इंटनेट बैंकिंग पोर्टल” में लॉगिन करे.
- इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल में लॉगिन से पहले यूजर आईडी और पासवर्ड पूछा जायेगा.
- अब, “My Account” सेक्शन पर जाय और निचे आपको “Link Your Aadhaar Number” का ऑप्शन मिलेगा.
- कंप्यूटर स्क्रीन पे अब आपका बैंक प्रोफाइल शो करेगा.
- एक बार प्रोफाइल डिटेल्स जैसे नाम, पता , जन्म-तिथि इत्यादि चेक करले.
- कहीं निचे या साइड में अपडेट आधार नंबर के सेक्शन होगा, यहाँ पर अपना 12 का आधार नंबर टाइप करके सबमिट कर दे.
- बधाई हो, आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक हो चूका है.
एटीएम द्वारा आधार को बैंक खाते से लिंक करनासबसे पहले अपना एटीएम कार्ड लेकर अपने बैंक एटीएम मशीन पर पहुँचे।
- मशीन में विधिवत तरीके से अपना एटीएम डाले।
- कार्ड के सत्यापन के बाद पूछे जाने पर अपना पिन कोड टाइप करें।
- बहुत से विकल्पों में से “सर्विस रजिस्ट्रेशन” विकल्प को चुने।
- इसमें “आधार रजिस्ट्रेशन” विकल्प को चुने।
- अब अपने खाते के प्रकार को चुने जैसे – बचत खाता, चालू खाता।
- अब अपना आधार कार्ड नम्बर टाइप करें।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी को एटीएम में टाइप करके सत्यापित करें।
- आधार बैंक खाते से लिंक हो जायेगा।
बैंक ब्रांच से आधार को बैंक खाते से लिंक करना
- सर्वप्रथम अपनी बैंक शाखा में अपनी खाता पासबुक और आधार की कॉपी (आधार कार्ड भी ले जाए) लेकर जाए।
- बैंक में सम्बंधित कर्मचारी से आधार जोड़ने के आवेदन फॉर्म माँगें।
- आवेदन फॉर्म में मांगी जा रही जानकारियों को सही से भरे।
- फिर फॉर्म के साथ आधार की कॉपी संलग्न करें।
- आधार कार्ड की कॉपी एवं आवेदन फॉर्म के उपयुक्त स्थान पर हस्ताक्षर करें।
- तैयार फॉर्म सम्बंधित कर्मचारी को जमा करें।
- आवेदन के अनुसार आधार कार्ड सत्यापन के बाद बैंक से एक एसएमएस भेज दिया जायेगा।
- ऐसे बैंक शाखा से आपका आधार कार्ड लिंक हो जायेगा।


बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक स्थिति चेक करना
- सबसे पहले आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://uidai.gov.in पर जाए।
- होम मेनू की adhaar services सेक्शन में “Check Adhaar Bank Account Linking Status” पर जाए।

- नए पेज में “12 अंकों का आधार नंबर” टाइप करें।

- फिर कैप्चा कोड टाइप करके “Send OTP” बटन दबाए।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर मिले ओटीपी को सत्यापित कर दें।
- आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होने पर सन्देश दिखेगा – “Congratulations! Your Bank Aadhaar Mapping has been done”।



