Aadhar card se bank balance kaise check kare | आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे | How to check bank balance se aadhar card

      

आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें aadhar number se bank balance check kare : पहले जब हमें अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना होता था तब बैंक की ब्रांच में जाकर लाइन लगाते थे। तब जाकर हमें अपना बैलेंस पता हो पाता था। लेकिन अब सभी बैंकों ने बैंक बैलेंस चेक करने की सुविधा को आसान बना दिया है। अब घर बैठे अपने आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हो।

Bank Account se Aadhar card link kaise kare | आधार कार्ड बैंक खाता से लिंक कैसे करे

आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप

  • आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप में PayNearby – Aadhaar ATM, DMT सबसे अच्छा AePS एप्प है।
  • आप यहाँ दिए गए लिंक के द्वारा आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप को डाउनलोड कर सकते है – Get It Now On GooglePay
  • PayNearby एप्प इनस्टॉल होने के बाद इसमें लॉगिन करना है।
  • लॉगिन करने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • एप्प में दिए गए रजिस्टर विकल्प के द्वारा रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • फिर आपको username और password मिल जायेगा।
  • अब अपने username और password के द्वारा लॉगिन कर लें।
  • लॉगिन होने के बाद check bank balance विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
  • अब जिसका बैंक बैलेंस चेक करना है, उसका आधार नंबर एंटर करके बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कीजिये।
  • जैसे ही बायोमेट्रिक डिटेल्स वेरीफाई होगा, बैंक बैलेंस चेक कर सकेंगे।

आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें ?

  • आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक करना है, तो अपना आधार कार्ड या 12 नंबर अंक का नंबर अपने साथ रखें।
  • अब नजदीकी Aadhaar Enabled Payment System (AePS) सर्विस देने वाले व्यक्ति के पास जाएँ।
  • उन्हें अपना 12 अंकों का आधार नंबर दें।
  • सर्विस प्रोवाइडर अपने सिस्टम में आपका आधार नंबर एंटर करेगा।
  • फिर आपसे बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन लेगा।
  • जैसे ही बायोमेट्रिक डिटेल्स वेरीफाई होगा, आपका बैंक बैलेंस दिखाई देगा।
  • इस तरह आप AePS सर्विस के द्वारा आधार नंबर से बैंक बैलेंस पता कर सकते है।

ध्यान दें -: वर्तमान में सभी बैंकों ने अपने खाताधारकों के लिए मिस्ड कॉल सर्विस शुरू किया है। जिससे अब आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल देकर अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए आपके आधार कार्ड की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी। नीचे टेबल में बैंक का नाम एवं बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर दे रहे है। इस टेबल में अपने बैंक का नाम खोजें और उसके सामने दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल करें।

Leave a Comment