Bank Account Se Mobile Number Link Kiase Kare | बैंक खाता से मोबाइल नंबर लिंक कैसे करे | How to link mobile number to bank account

 Bank Account Se Mobile Number Link Kiase Kare – अब हम आपको बता रहें की अगर आप बैंक जा चुके है तो अब आपको क्या मोबाइल नंबर को बैंक खाता से लिंक करने के लिए! अब हम जो प्रक्रिया आपको बता रहें है उसे फॉलो करे! क्यूंकि बैंक खाता में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ऑनलाइन की प्रक्रिया नहीं वो सिर्फ केवल बैंक के मैनेजर ही कर सकते हैं! 

Aadhar card Se Ayushman card Download kaise kare , आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करे

  • सबसे पहले आपको अपने जिस बैंक के खाता में मोबाइल नंबर लिंक करवाना है उस बैंक ब्रांच जाना है!
  • ध्यान रहे Bank Branch वही जाये जिसके नाम से बैंक में खाता हो!
  • बैंक ब्रांच जाने से पहले आपने पास Aadhaar Card, Pan Card, Bank Passbook का Photocopy जरुर रखें!
  • उसके बाद Bank Manager को कहना सर हमें बैंक के खाता में मोबाइल नंबर, लिंक या अपडेट करवाना है!
  • ऐसा करने के बाद आपको Mobile Number Update To Bank Account Application Form मिल जायेगा!
  • उस Bank Account Link To Mobile Number Update वाले Form को ध्यान से पढ़ना है!
  • उसके बाद आपको जहाँ जो चीज भरने के लिए कहा जाये वहां वो चीज़ भरें!
  • जैसे उसमे आपको अपना नाम, अपना पता और बैंक अकाउंट नंबर भरना होगा!
  • उसी में आप गौर से देखेंगे की Mobile Number Update करने के लिए Application Form में जगह होगा उसमें आपको अपना Current Mobile Number डाल देना है!
  • अगर उस Bank Account Mobile Number Link Application में फोटो मांग रहा है तो फोटो को चिपका देंगे!
  • Application Form के सबसे नीचे देखेंगे Applicant Signature लिखा होगा वहां आपको Sign कर लेना है!
  • उसके बाद उस Bank Account Link To Mobile Number Application Form के साथ आधार कार्ड, Pan Card और bank खाते का Photo Copy लगाकर बैंक में जमा कर देना है!
  • ये प्रक्रिया करने के बाद आपके खाते में मोबाइल नंबर Link, Update, Change हो जायेगा!

ATM से बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करे 

दोस्तों आप ATM Machine से भी अपना मोबाइल नंबर आसानी से लिंक कर सकते है

1.ATM Machine पर जाने के बाद ATM Card Swipe करे
2.इनमें से आपको Mobile Registration Option पर Click के option पर Click करे
3.Mobile Registration Option पर Click करे और अपना ATM का Pin Number Enter करे Continue पर Click करे

change sbi bank mobilr number in atm

4.Mobile Number Registration Option पर Click करे
5.Continue पर Click करने के बाद Screen पर Mobile Number Registration Option के ऑप्शन पर Click करे
6.इसके बाद New Registration का Option Show होगा New Registration – SBI Account में Number Register करने

atm-se-kaise-name-jode
के लिए इसे Select करे|
7.अपना mobile Number ATM Machine में Enter करे , पहले अपना Number Enter करे फिर Correct के Option पर Click करे|
8.इसके बाद एक बार फिर से अपना Re-enter New Number करे
9.Correct के Option पर Click करने के बाद Number को Confirm करने के लिए फिर से उसी Number को
Enter करके Confirm पर Click करे|

दोस्तों अब Screen पर “You Have Successfully Update Your Mobile Number ” आपको दिखाई देगा अब
आपके Phone Number पर एक Reference Number Receive होगा आपको वहा पर बताये गए Format में
उस Reference Number को 567676 पर Send करना है|

Leave a Comment