SBI Bank Balance Kaise check Kare 2023 | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बैंक बैलेंस कैसे चेक 2023
भारत कि सबसे बड़ी बैंक SBI बैंक जो देश के कोने कोने में अपनी सेवा प्रदान करती है SBI बैंक देश के शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी अपनी सेवा सुचारू रूप से देती है आज हम आपको यहा बताएँगे कि आप कैसे sbi बैंक State Bank of India के बैंक खाते का बैलेंस चेक कैसे कर सकते है अपने मोबाइल फ़ोन से या फिर आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है व बैंक खाते में पैसा चेक करने के लिए आपको क्या क्या जरुरी है आदि A-z जानकारी |
Aadhar card se bank balance kaise check kare | आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करे
SBI बैंक बैलेंस चेक मिस्ड कॉल कॉल
SBI बैंक खाते का बैलेंस चेक करने का दूसरा तरीका जिसमे आपको SBI बबंक द्वारा जारी मिस्ड कॉल नंबर पर SMS व मिस्डकॉल करने पर आपके मोबाइल पर आपके बैंक खाते का बैलेंस आ जाता है
- निम्नलिखित में से किसी भी संख्या का उपयोग करें- 1800112211 या 18004253800। यदि
- ये संख्याएँ काम नहीं करती हैं,
- तो कृपया नीचे दिए गए नए नंबरों (एसबीआई क्विक सर्विस) पर भी ध्यान दें।
- इस सेवा के लिए पंजीकरण करने के लिए, एसबीआई ग्राहकों को पहले पंजीकरण करना होगा।
- एसएमएस भेजकर ऐसा किया जा सकता है।
- प्रारूप है- REG आपका खाता नंबर। इस एसएमएस को पंजीकृत मोबाइल नंबर से 09223488888 पर भेजें।
- पुष्टि एसएमएस के माध्यम से सेवा के लिए पंजीकरण पूरा होते ही बैंक उपयोगकर्ताओं को सूचित करेगा!
- मिस्ड कॉल द्वारा बैलेंस पूछताछ के लिए, इस नंबर का उपयोग करें- 09223766666। मिस्ड
- कॉल के माध्यम से मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए, इस नंबर का उपयोग करें- 09223866666।
USSD code के जरीय बैलेंस चेक कैसे करे
अगर आपके बैंक खाते से मोबाइल नंबर जुड़े है तो आप आप यहा दिए गए तरीके से आसानी से अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते है सबसे पहले आपको SBI BANK USSD Code – * 99 * 41 # अपने मोबाइल पर डायल करना है
- इसके बाद आपके सामने एक समस आयगा जिसमे आपको कई आप्शन मिलेंगे
- Send Money
- Request Money
- Check Balance
- My Profile
- इस तरह के कई आप्शन आपके सामने आयंगे आपको वही आप्शन चेक करना है जैसे Send Money ke लिए आपको 2 टाइप करके वापस सेंड करना है
- इसके बाद आपको फिर से एक SMS अयंगा जिसमे आपसे बैंक खाते कि लास्ट 4 संख्या मांगी जायगी
- फिर आपको सेंड करना है जिसके बाद आपके बैंक खाते का बैलेंस शो हो जायगा