आधार कार्ड से UPI पिन कैसे बनाये , How to create upi pin to aadhar card

हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपलोग को जानकारी देंगे आधार कार्ड से UPI पिन कैसे बनाये |  पास एटीएम कार्ड नहीं आपका खता किसी भी  बैंक में है तो आधार  कार्ड से UPI पिन बना सकते हो | दोस्तों ईस पोस्ट आपलोग को जानकारी अच्छी तरह से दी गई है और इस आर्टिकल में जानकारी आपलोग को सही लगेगी तो इस आर्टिकल पोस्ट को शेयर जरूर कीजिएगा | 

Aadhar Card se Bank Balance Kaise Check Kare /आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें / how to
UPI PIN आधार कार्ड से कैसे बनाये बिना ATM कार्ड के 
  • दोस्तों अगर चाहते है आधार कार्ड से UPI पिन बनाने के लिए तो सबसे पहले अपने मोबाइल में GOOGLE PLAY STORE को ओपन करना है 
  • उसके बाद BHIM APP को डाऊनलोड करना है उसके बाद ओपन करना है 
  • उसके बाद जो मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है उस मोबाइल नंबर को डालना है और वेरीफाई पर क्लिक करना है उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा OTP डालना है 
  • उसके बाद पास्कोड सेट करना है और पास कोड डालकर लॉगिन करना है 

  • उसके बाद सबसे ऊपर अपना नाम पर क्लिक करना है उसके बस इस तरह का पेज खुलेगा 
  • उसके बाद ADD BANK ACCOUNT पर क्लिक करना है 

  • उसके बाद अपना बैंक नाम को सिलेक्ट करना है उसके बाद इस तरह का पेज खुलेगा 

  • फिर UPI पिन सेट करने के लिए Forget upi पर क्लिक करना है फिर आपके सामने इस तरह का पेज खुलेगा 

  • जिसमे दो बिकल्प दिखार देगा 1 – debit card , 2 – Aadhar card 

  • उसके बाद आधार कार्ड वाले बिकल्प पर क्लिक करना है 
  • उसके बाद proceed पर क्लिक करना है फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा 

  • जिसमे अपना आधार कार्ड का शुरू से 6 अंक डालना है उसके बाद  आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक रहेगा उस पर ओटीपी आएगा ओटीपी डालकर कंफर्म करना है 
  • उसके बाद upi पिन से करने का बिकल्प मिलेगा जिसमे 6 अंको का upi  पिन सेट करना है 
  • उसके बाद सभी काम  बैंकिंग से सम्बंधित कर सकते हो 
निष्कर्ष – दोस्तों इस पोस्ट  आपलोग को जानकारी दिए है आधार कार्ड से upi पिन कैसे बना सकते हो दोस्तों आपलोग को जानकरी अच्छी लगी होगी तो इस आर्टिकल को शियर जरूर कीजिएगा | धन्यबा

Leave a Comment