Aadhar card me mobile number verify kaise kare –हेलो दोस्तों मैं आप सभी को स्वागत करता हूं आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को जानकारी देने वाले हैं आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को ऑनलाइन वेरीफाई कैसे कर सकते हो दोस्तों आधार कार्ड में मोबाइल नंबर वेरीफाई करना जरूरी है अगर आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर वेरीफाई नहीं कर पाते हैं तो दोस्तों जो भी सरकारी योजना से संबंधित कार्य हो आप ऑनलाइन घर बैठे नहीं कर सकते हैं और आधार कार्ड में जब मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा तो आप जितना भी कर्ज है सरकारी से सम्मानित को घर बैठे आप कर सकते हैं कोई भी योजना का लाभ आप उठा सकते हैं
Aadhar card se bank balance kaise check kare | आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे
- दोस्तों आधार कार्ड में मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए सबसे पहले गूगल को ओपन करना है उसके बाद गूगल सर्च बार में टाइप करना है uidai.gov.in उसके बाद सर्च करना है
- फिर अपने हिसाब से भासा चुनना है इंग्लिश या हिंदी
- उसके बाद आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट खुलकर ओपन होगा
- उसके बाद निचे के तरफ स्क्रॉल करना है आपके सामने आधार सर्विसेस का ऑप्शन मिलेगा उसके निचे mobile नंबर वेरीफाई का ऑप्शन मिलेगा जहा पर क्लीक करना है
- उसके बाद आपके सामने आधार कार्ड का नंबर और मोबाइल नंबर डालना है और कैप्चा डालकर send otp पर क्लीक करना ही
- उसके बाद आपके आधार से जो मोबाइल नंबर लिंक है उस पर otp जायेगा और otp डालकर सबमिट करना है
- उसके बाद आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से व्रिफय हो जायेगा
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे देखें ?
- अगर आप अपने आधार कार्ड का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इससे आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा जिसमे आपको My Aadhaar के अंतर्गत बहुत से विकल्प दिखाई देगा।
- उन विकल्पों में से आप Aadhaar Services के अंतर्गत Verify an Aadhaar Number के विकल्प को सिलेक्ट करें।
- जिससे आपके सामने अगला पेज ओपन होगा जिसमे आपको कुछ जानकारी भरना है।
- इसमें आप अपना 12 अंको का आधार नंबर डालें और साथ ही कैप्चा कोड डालकर Proceed And Verify Aadhaar के बटन को सिलेक्ट करें।
- उसके बाद आपके सामने आधार कार्ड की सभी जानकारी अगले पेज में खुलकर आ जाएगी जिसमे आप कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है उसे देख सकते हैं।
- इसमें आपको आपके मोबाइल नंबर का लास्ट का 3 डिजिट अंक ही दिखाई देगा अगर आपको वहाँ कुछ नहीं दिखा मतलब आपके आधार से कोई भी नंबर रजिस्टर्ड नहीं है।
- इस प्रकार आप आसानी से अपने आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देख सकते हैं।
आधार कार्ड से मोबाईल नम्बर कैसे बदले
अगर आपका आधार कार्ड से मोबाईल नम्बर डिएक्टिवेट होचुका है या फिर आपके पास नम्बर मौजूद नहीं है तो आप uidai के डेटाबेस में अपने नम्बर को अपडेट कर सकते है। इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर में जाना होगा। आधार कार्ड में फोन नम्बर चेंज करने के लिए निचे दिए स्टेप ,फॉलो करे।
स्टेप -1 मोबाईल नम्बर चेंज करने के लिए सबसे पहले आप को UIDAI के वेब पोर्टल ओपन करवाना होगा। बेवसाइड पर यहाँ क्लिक करे
स्टेप -2 अपनी सिटी / लोकेशन सलेक्ट कर प्रोसीड बटन दबाकर अपॉइटमेंट बुक करे।
स्टेप -3 आप अपने मोबाईल नम्बर और कैप्चा कोड डायल करे।
स्टेप -4 अब आपके मोबाईल नम्बर पर एक OTPआएगा। इसको समिट करे और अपनी आधार डिटेल्स डाले । यहाँ आपको अपना प्रसनल इफामेंश डालनी होगी इसके साथ ही अपॉइटमेंट के लिए समय और तारीख डालना होगा।
ऑनलाइन आधार मोबाईल नम्बर कैसे वैरिफाई करे
आधार कार्ड पर लिंक मोबाईल नम्बर को वैरिफाई करने के कई तरिके है। यहाँ आप URN से ईमेल या मोबाईल नम्बर वेरिफाई कर सकते है। यहाँ हम आपको डिटेल में जानकारी देंगे।
1. URN या अपडेट रिकवेस्ट नम्बर से
आधार सेंटर से मिले एकनॉलेजमेंट स्लिम में URN नम्बर से आप अपडेट का स्टेटस चेक कर सकते है। इसके लिए आपको निचे दिए गए तरीके से चेक करना होगा
आधार कार्ड सेल्फ सर्विस पोर्ट पर जाकर आप My aadhr ऑप्शन में जाकर check aadhar status चेक कर सकते है
अब आपको अपना आधार कार्ड नम्बर और यूआरएन नम्बर डालना है इसके बाद कैप्चा कोड डालकर आपको chek status पर क्लिक करना है
आधार कार्ड में फोटो और मोबाईल नम्बर कैसे बदले आइये जानते आसान तरीका।
आधार कार्ड में ब्यक्ति का नाम ,उसकी जन्म तिथि ,बायोमेट्रिक डेटा फोटो ग्राफ पता जैसी तमाम जानकारी होती है अक्सर इसमें गलतिया भी होती है इस वजह से लोगों को परेशान होना पड़ता है अगर आपके भी आधार कार्ड में कुछ गड़बड़ी है तो हमको बता रहे हैं कि घर पर बैठे कैसे इसको सही करा सकते हैं नागरिकों को बैकिंग मोबाइल फोन कनेक्शन और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड जरूरी होता है इसलिए इसके अपडेट रखना जरूरी है