Aadhar card me mobile number veify kaise kare | आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे वेरीफाई करे ? how to mobile number verify to aadhar card

 मोबाइल नंबर में आधार नंबर लिंक यानि मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए दो माध्यम है – घर बैठे OTP के द्वारा और नजदीकी सर्विस सेंटर में जाकर। इस पोस्ट में इन दोनों तरीकों की स्टेप by स्टेप जानकारी दिया जा रहा है।शासन ने आज लगभग सभी चीजें आधार नंबर से लिंक होना जरुरी कर दिया है। 


जैसे – पहले बैंक अकाउंट में आधार नंबर Add किया गया। फिर गैस सब्सिडी के लिए आधार जरुरी हो गया। उसके बाद राशन कार्ड और पैन कार्ड से आधार नंबर लिंक किये गए। ऐसे ही आज सभी चीजों में आधार अनिवार्य किया जा रहा है। इन सब के बाद अब मोबाइल नंबर की Aadhar के ज़रिये verification करना है। आपको अपना mobile number  re-verification 31 मार्च 2018 तक कर लेना है। So इस पोस्ट में बताएँगे कि घर बैठे OTP के द्वारा Idea, Airtel, Jio, Vodafone, BSNL, Aircel, Tata Docomo, Videocon mobile number को aadhaar number से verify कैसे करे। verification की पूरी प्रोसेस जानने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Aadhar card se bank balance kaise check kare | आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे | how to check bank balance from aadhar card

आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर मोबाइल नंबर को आधार नंबर से वेरीफाई करने की जरुरत क्यों आ पड़ी। आपको पता ही होगा कि कई ऐसे मोबाइल नंबर है जो fake id से चल रहे है और ऐसे Numbers को क्राइम करने के लिए use किया जाता है।

जब सभी मोबाइल नंबर को आधार नंबर से वेरीफाई किया जायेगा। तो ऐसे सभी fake id से चल रहे numbers बिना वेरिफिकेशन के बंद हो जायेंगे। इस तरह Fake id से चल रहे मोबाइल नंबर को अपराध में इस्तेमाल होने से बहुत हद तक रोका जा सकेगा।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे देखें ?

  • अगर आप अपने आधार कार्ड का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इससे आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा जिसमे आपको My Aadhaar के अंतर्गत बहुत से विकल्प दिखाई देगा।
  • उन विकल्पों में से आप Aadhaar Services के अंतर्गत Verify an Aadhaar Number के विकल्प को सिलेक्ट करें।
  • जिससे आपके सामने अगला पेज ओपन होगा जिसमे आपको कुछ जानकारी भरना है।
  • इसमें आप अपना 12 अंको का आधार नंबर डालें और साथ ही कैप्चा कोड डालकर Proceed And Verify Aadhaar के बटन को सिलेक्ट करें।
  • उसके बाद आपके सामने आधार कार्ड की सभी जानकारी अगले पेज में खुलकर आ जाएगी जिसमे आप कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है उसे देख सकते हैं।
  • इसमें आपको आपके मोबाइल नंबर का लास्ट का 3 डिजिट अंक ही दिखाई देगा अगर आपको वहाँ कुछ नहीं दिखा मतलब आपके आधार से कोई भी नंबर रजिस्टर्ड नहीं है।
  • इस प्रकार आप आसानी से अपने आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देख सकते हैं।

OTP के द्वारा mobile number verification करने की जानकारी

01. घर बैठे OTP के द्वारा मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड से वेरीफाई करने के लिए सबसे पहले 14546 पर कॉल कीजिये।

02. अब वहां से आपको भाषा सेलेक्ट करने के लिए बोला जायेगा। आप अपनी सुविधा अनुसार भाषा सेलेक्ट कीजिये। हिंदी भाषा के लिए 1 दबाना है।

03. इसके बाद अपना आधार कार्ड निकालिये। इसमें दिए गए 12 अंक का आधार नंबर देना है। ध्यान से आधार नंबर भरने के बाद # प्रेस कीजिये।

04. इसके बाद आधार कार्ड से link आपके मोबाइल नंबर पर SMS से OTP कोड आएगा। इसे ध्यान से देखें और कोड भरें। OTP भरने के बाद फिर # प्रेस करना है।

आपके OTP कोड सही होने पर verification completed का मैसेज आएगा। कन्फर्मेशन मैसेज आया इसका मतलब आपका mobile number aadhar से सफलतापूर्वक verify हो चुका है।

इस तरह हम घर बैठे OTP के द्वारा अपना मोबाइल नंबर का re-verification कर सकते है। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये तो दूसरे तरीके से भी वेरीफाई हो जायेगा।

फ्रेंड्स इस पोस्ट में आपको आईडिया नंबर को वेरीफाई करने की प्रोसेस बता रहा हूँ। दूसरे नेटवर्क की प्रोसेस भी इसी तरह है। आप sure होने के लिए एक बार अपने कस्टमर केयर में बात करके जानकारी जरूर ले लें। तो चलिए जानते है।

01. इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के साथ नजदीकी आईडिया ऑफिस/शॉप जाना है। अगर आपके नाम पर सिम कार्ड नहीं है यानि घर के किसी मेंबर के नाम पर है तो उन्हें भी साथ ले जाएँ क्योंकि उन्ही के आधार कार्ड नंबर और अँगूठे के निशान से नंबर वेरीफाई होगा।

02. आईडिया ऑफिस में आपका Re-Verification डिटेल Fillup किया जायेगा। प्रोसेस कम्पलीट होने पर आपके मोबाइल नंबर पर (जिसे वेरीफाई कर रहे है ) एक OTP (One Time Password) आएगा, जिसे आईडिया ऑफिस/शॉप में उसी समय देना है।

इस तरह OTP Verify होने के बाद आईडिया ऑफिस में आपका काम Complete हो जायेगा। अब Next स्टेप में क्या करना है ये जानते है।

04. अब आपको wait करना है। अगले 24 घंटे में आपके सर्विस प्रोवाइडर जैसे Idea का नंबर वेरीफाई कर रहे है तो आईडिया की ओर से आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन मैसेज मिलेगा। इसे आपको 3 घंटे के अंदर रिप्लाई करना है।

05. रिप्लाई करने के लिए मैसेज बॉक्स में type कीजिये RV<स्पेस>Y और उसे भेज  दीजिये 12345 इसे अच्छे से समझने के लिए नीचे स्क्रीनशॉट को भी देख सकते है।

mobile-number-ko-aadhaar-number-se-verify-kaise-kare

Congratulation ! आपने सफलतापूर्वक अपने mobile number को aadhaar number से verify कर लिया है। अब आप बिना कोई disturbance के अपना सिम कार्ड चला सकते है।

[irp]

तो इस तरह हम OTP के द्वारा या अपने सर्विस प्रोवाइडर के नजदीकी ऑफिस में जाकर mobile number को aadhaar number से verify करा सकते है। मुझे उम्मीद है कि ये जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा। अगर इस संबंध में कोई सवाल पूछना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स में आपका स

OTP के द्वारा या केयर में Idea, Airtel, Jio, Vodafone, BSNL, Aircel, Tata Docomo, Videocon Mobile number को aadhaar number से verify कैसे करे, ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। जिससे वे भी अपना मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन कर सके। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। Thank You.

Leave a Comment