हेलो दोस्तों आज के पोस्ट में आप सभी को जानकारी देंगे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए अगर दोस्तों आप चाहते है की आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करना तो अप्प घर बैठे लिंक कर सकते हो
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे लिंक करे
- Aadhar Card mobile Numer link Online करवाने के लिए सबसे पहले आपको Postinfo App को Download करना होगा! उसके बाद आपको उस App को Open करना होगा!
- App को Open करने के बाद उसमे आपको Service Request का Option मिलेगा! आपको उस Option पर क्लिक करना होगा!
- Service Request पर Click करने के बाद वहां आपको कुछ अपना Details भरना होगा! जिससे आपके घर पर Service मिल सकें! उसके बाद सर्विसेज पर आपको क्लिक करना है! जैसे ही आप क्लिक करते है! आपको कुछ Option देखने को मिल जायेगा! पॉप अप में वहां आपको आधार सर्विसेज को चुनना है!
- आपको उसके बाद 2 Option मिलेगा! जिसमे आपको दूसरा Mobile और Email Update वाला Option Select करना है! और आपको Request Submit कर देना है!
- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा! उसको डालकर आपको Submit करना है! आपका Request Submit हो जाएगा!
आधार कार्ड में कोण सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करे
आप ऑफलाइन तरीके से आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर पता कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे बताए दिशा निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करना होगा –
- हर इलाके में एक आधार कार्ड सहायता केंद्र की सुविधा दी गई है।
- वहां आधार सहायता केंद्र में आपसे आधार कार्ड की जानकारी मांगी जाएगी जिसमें आपको अपना नाम और अपना आधार नंबर बताना है।
- उसके बाद कर्मचारी अपने सिस्टम के जरिए आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की जानकारी प्राप्त कर लेंगे और उस पर एक ओटीपी भेजेंगे।
- इसके अलावा आप वहां एक नया मोबाइल नंबर अपने आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदले
- आवेदक को सबसे पहले UIDAI की माई आधार की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना है।
- जैसे ही आप इस Website पर पहुंचते हैं आपकी Screen पर इसका Home Page खुल जायेगा यहाँ पर आपको दायी ओर LOGIN का ऑप्शन मिलता है आपको LOGIN पर Click करना होगा।
- LOGIN पर क्लिक करते ही आपकी Screen पर New Page खुलेगा जहाँ आपको अपना Aadhar Number और कैप्चा कोड को भरना है और इसके बाद SEND OTP के बटन पर आपको Click कर लेना है।
- जैसे ही आप Send OTP पर Click कर लेते हैं आपको आपके Mobile Number(Aadhar Link Number) पर एक OTP प्रपात होगा
- OTP को भरें। और LOGIN बटन पर Click करें।
- LOGIN के बाद अब आपकी स्क्रीन पर New Page खुलेगा जहाँ पर आपको online update services का सेक्शन मिलेगा आपको इस सेक्शन या Link पर Click करना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर Update Aadhar Online का लिंक दिखाई देगा आपको इसपर क्लिक करना है।
- इसके बाद आगे बढ़ने के लिए Proceed to Update Aadhar के बटन पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप प्रोसीड तो अपडेट आधार पर क्लिक कर लेते हैं आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जहाँ आपको Mobile Number ,Name, Date of Birth, Address, Gender को बदलने के लिए ऑप्शन दिया जायेगा। जो इस प्रकार होगा –
- इस पेज में आपको अपना आधार में Mobile Number परिवर्तन या सुधार के लिए name वाले ऑप्शन पर Click करना है। और Proceed to Update Aadhar के बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अधिकारी द्धारा आपका Bio Metric लिय़ा जायेगा और
- अब आपकी Screen पर New Page खुलेगा जहाँ आपको Form में अपने नए नाम को डालना है (जो भी आप चेंज करना चाहते हैं) इसके बाद जरुरी Document को Upload करना है।
- Document और नाम दाल लेने के बाद आगे बढ़ने के लिए इसी Form में नीचे की ओर दिए गए NEXT बटन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप नेक्स्ट बटन पर Click करेंगे आपको Mobile Number सुधार या परिवर्तन के लिए कुछ शुल्क देना होगा। Aadhaar Card Name Correction के लिए आपको 50 रुपए देने होंगें।
- ऑनलाइन भुगतान के लिए आप डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/UPI आदि में से किसी भी एक विकल्प को चुन सकते हैं।इसके बाद Pay Now बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको पेज पर transaction status success दिखाई देगा। इसी पेज में आपको नीचे download Acknowledgement का लिंक दिखाई देगा इसपर क्लिक करें –
- जैसे ही आप Acknowledgement slip को Download कर लेंगे आपको URN (Update Request Number) नंबर प्राप्त हो जायेगा।
- अब आप Update Request Number की सहायता से अपने Mobile Number अपडेट /सुधार का स्टेटस ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते हैं।
- इस प्रकार आपका आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर सुधारने हेतु प्रक्रिया पूरी हो जाएगी