ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए मोबाइल से – Mobile se paisa online kaise kamaye | how to earn money to mobile

अपने शौक और जरूरत को पूरा करने के लिए बहुत से विद्यार्थी पढ़ाई के साथ- साथ कमाई भी करते हैं, ये कमाई ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से हो सकती हैं। यहां हमलोग Online Paise Kaise Kamaye के बारे में विस्तार से जानेंगे।


 You Tube Channel के द्वारा फ्री में पैसा कमाए

YouTube आज के समय में Online पैसे कमाने की एक जबरदस्त तरीका है. क्यों की अधिकतर लोग अब Video Content देखना ज्यादा पसंद करते हैं. भारत में बहुत सारे ऐसे YouTuber हैं जिन्होंने बहुत छोटे से शुरुवात की थी और आज वे बहुत बड़े YouTuber हैं. आप थोड़ा सा दिमाग लगाकर के आसानी से घर बैठे पैसे काम सकते है. Aadhar card se bank balance kaise check kare | आधार कार्ड बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे | bank balance kaise check kare

2023 में बिना किसी खर्च के पैसा कमाने के लिए You Tube Channel बनाना आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. शुरुवात में आप YouTube को Part Time भी ले सकते हैं और जब आप Youtube से पैसे कमाने लग जाओगे तो आप Full Time YouTuber बन सकते हो.

YouTube में सफलता पाने के लिए आपको अच्छा Content अपने Viewer को देना होगा तभी जाकर आपका Channel Grow होगा और आपकी कमाई होगी.  Aadhar Card Se Upi Pin Kaise Banye ,आधार कार्ड से यूपीआई पिन या यूपीआई आईडी कैसे बनाई | how to set upi pin from aadhar card

मोबाइल से पैसे कमाने के लिए कौन से चीजों की आवश्यकता है?

अगर आप बिना कहीं जाए घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ती है। बिना इन सब चीजों के आप मोबाइल से पैसे नहीं कमा सकते हैं और वो हैं :-

• मोबाइल से पैसे कमाने के लिए सबसे जरूरी चीज है एक स्मार्टफोन। स्मार्टफोन आज के समय में सभी के पास होता है, तो मेरे ख्याल से यहां आपको कोई भी परेशानी नहीं होने वाली है।

• ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। अभी के समय में इंटरनेट बहुत सस्ता है और सभी के पास है।

• ऑनलाइन पैसे लेने के लिए आपके पास एक बैंक खाता होना जरूरी है। अगर आपके पास बैंक खाता नहीं है तो आप अपने नजदीकी बैंक में Visit कर सकते हैं और अपना एक Saving Account खुलवा सकते हैं। 

• मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज भी होने चाहिए जैसे आपका आधार कार्ड या पैन कार्ड। 

• मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाने के लिए आपके पास थोड़ी बहुत डिजिटल मार्केटिंग की भी जानकारी होनी चाहिए। अगर आपको नहीं पता है कि डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है? तो इसके लिए आप यूट्यूब की Video’s देख सकते हैं या फिर गूगल पर Post भी पढ़ सकते हैं।

• इन सभी के अलावा आप हमारे बताए हुए जिस तरीके से पैसे कमाना चाहते हैं उसमें आपको थोड़े बहुत रुपए निवेश करने पड़ सकते हैं। हालांकि निवेश करना जरूरी नहीं है। अगर आपको लगता है कि मुझे उस चीज को खरीदना चाहिए तो खरीदें वरना ना खरीदें। ये आपका निर्णय है।  पंजाब नेशनल बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे | how to check bank balance pnb bank | PNB bank ka balance kaise check kare

Upstox Trading करने के फायदे :-

• Upstox बिलकुल मुफ्त, भरोसेमंद और लोकप्रिय App है जिसके कारण आप इस पर पूरी तरह विश्वास कर सकते हैं।

• Upstox पर आप बिल्कुल मुख्य अकाउंट खोल सकते हैं।

• यहां से आप Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं। 

• Upstox में निवेश करने के लिए आपको कई Options मिलते है जैसे IPO, Digital Gold, Mutual Funds आदि। 

• Upstox को खुद रतन टाटा सपोर्ट करते हैं तो अब आपको विश्वास हो गया होगा कि Upstox बिल्कुल भरोसेमंद ऐप है।

• इसका User Interface बहुत अच्छा है जिससे आपको सभी चीजें समझने भी आसानी होती है।

• Upstox पर निवेश करना और Apps से काफी आसान है।

• यह iOS तथा Android दोनो प्लेटफार्म पर Available है।

• ट्रेडिंग जो चाहे वो कर सकता है। फिर चाहे कोई महिला हो या पुरुष से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

Blogging कर ऑनलाइन पैसे कमाए 

आज के समय में ऑनलाइन पैसे कामने के सबसे बेस्ट तरीकों में Blogging भी आता है, ब्लॉगिंग के द्वारा आप डिजिटल तौर पर अपनी बातों को लिख कर लोगों तक पहुंचा सकते है, अगर आपको शायरी लिखने का शोक है तो आप शायरी पर ब्लॉग बना सकते है अगर आपको कविता कहानी लिखने का शोक है तो आप उस पर ब्लॉग बना सकते है, इसी तरह आप जिस लेख को अभी पढ़ रहे हों ये भी ब्लॉग की एक पोस्ट ही है, जिसमें हमनें Online Paise Kaise Kamaye इसके बारे में बताया है, अगर आपको Blogging सीखनी है, और Blogging Se Paise Kaise Kamaye ये जानना है तो इसके लिए आप Google पर ब्लॉग केटेगरी वाले लेख पढ़ सकते हों या फिर Youtube पर ब्लॉगिग से सम्बंधित जानकारी देने वाले Youtube Channal को सब्सक्राइब कर उनकी Video देख सकते हों.
आपको बता दे की Blogging पैसे कमाने का समुद्र है जहाँ पर आप बहुत से तरीकों से पैसे कमा सकते हों आप यहाँ पर Google AdSense Approval लेकर पैसे कमा सकते हों, आप यहाँ पर Affiliate Markating से पैसे कमा सकते हों, आप यहाँ कोई भी कोर्स बेच कर या Paid Prmotion कर पैसे कमा सकते हों तथा आप इसी तरह  Blogging से लगभग 21 तरीकों से पैसे कमा सकते हों|  खाता नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे | Aadhar card se bank balance kaise check kare | how to check bank balance

 Affiliate Marketing से ऑनलाइन पैसे कमाए

 Affiliate Marketing भी आज के समय में पैसे कमाने के Best तरीकों में आता है, यह एक प्रकार से बिजनेस की तरह है, जहाँ पर आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट के एफिलिएट  लिंक को अपनी  ऑनलाइन ऑडियनस के साथ शेयर करना होता है, और अगर आपकी ऑनलाइन  ऑडियनस में से कोई भी यूजर उस लिंक पर क्लिक कर उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो कंपनी उसके बदले आपको कुछ प्रतिशत कमीशन देती है.

लेकिन Affiliate Marketing से Paise कमाने के लिए आपके पास एक अच्छा खासा ऑनलाइन ऑडियंस बेस होना जरुरी है, जो संभव तभी है, जब आपके पास  ब्लॉग हों या Youtube Channel हों या फिर कोई सोशल मिडिया पेज आदि तभी आप Affiliate Marketing से महीने के हजारों लाखों रूपये  कमा पाओगे.

Leave a Comment