Aadhar Card se bank balance kaise check Karen/ आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें 2023

 हेलो दोस्तों आप सभी को स्वागत करते हैं इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को जानकारी देना चाहते हैं कि आप अपने आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें आज  के इस तकनीकी युग में डिजिटलीकरण काफी तेजी से बढ़ रहा है | जैसे कि आप सभी जानते हैं आधार कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है | आधार कार्ड की आवश्यकता आजकल प्रत्येक कागजी कार्यों में होती है | इसके अतिरिक्त हम आपको आधार कार्ड से घर बैठे बैंक खाते का बैलेंस कैसे चेक करें? इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं| आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करें How to check bank balance using Aadhar card in Hindi जैसे जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें|


 आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?Aadhar Card se bank Khata link hai ya nahi kaise check Karen /आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक है या नहीं कैसे चेक करें 2023

 जानकारी के लिए बता दें अब आप घर बैठे अपने आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं| आपको अपना बैंक बैलेंस चेक करने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है| लेकिन आपको बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी| साथ ही बता दें आपका मोबाइल नंबर और बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है तभी आप अपने आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक कर सकेंगे| चेक बैंक बैलेंस इसी में आधार कार्ड की प्रक्रिया हम आपको आगे दी गई जानकारी में बताएंगे|

चेक करें बैंक बैलेंस मोबाइल  फोन से?Allahabad bank se loan Kaise le 2023 ( इलाहाबाद बैंक से लोन कैसे लें)

 उम्मीदवार ध्यान दें मोबाइल फोन से बैंक बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है| जानकारी के लिए बता दें आप मोबाइल फोन की मदद से आसानी से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं| आपको मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए कीपैड मोबाइल फोन यूपीआई आईडी और पिंकी हो सकता हो गया| जानिए मोबाइल फोन से बैंक बैलेंस चेक करें बैंक बैलेंस-

1 सबसे पहले अपने मोबाइल फोन का डायल पैड खोलें |

2 इसके बाद*99# डायल करें|

3  अब आपकी स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन आएंगे जैसे-

1 सेंड मनी

2  रिक्वेस्ट मनी

3  चेक बैलेंस

4  पेंडिंग रिक्वेस्ट

5  यूपीआई पिन

6  ट्रांजैक्शन

4 आपको चेक बैलेंस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|

5  और उसके बाद आपको3 नंबर टाइप  करकेsend  के बटन पर क्लिक करना होगा|

6  उसके बाद अपनाupi pin  भरकरok  के बटन पर क्लिक करें|

7  अब अगले पेज में आपकी स्क्रीन पर बैंक बैलेंस संबंधित विवरण खुलकर आ जाएगा|

8  इस प्रकारआपकी मोबाइल फोन से बैंक बैलेंस चेक करने की प्रोसेस पूरी हो जाती है| 

मोबाइल एप से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?Aadhar card se loan kaise le 2023/आधार कार्ड से ₹100000 तक का लोन कैसे लें?

 जानकारी के लिए बता दें प्रत्येक बैंक द्वारा ग्राहकों को घर बैठे bank सुविधाओं का 

लाभ उठाने के लिए पैकिंग ऐप लांच की गई है| इन ऐप के माध्यम से ग्राहक पैसा का

 लेन देन कर सकते हैं| बैंक से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं| 

यहां तक कि अपना बैंक बैलेंस भी चेक कर सकते हैं| इसके अलावा उम्मीदवार ग्राहक 

माय आधार आधार यू आर स्केनर ऐप द्वारा भी बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं| यह ऐप ग्राहक 

अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर डाउनलोड कर सकते हैं|   ऐप डाउनलोड होने के बाद मी 

द्वार ऐप के माध्यम से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं|

 आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करें?Aadhar card me mobile number online Kaise Chenge kare / आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें

उम्मीदवार ध्यान दे वैसे तो अकाउंट बैलेंस में बैंक में जाकर ही पता लगाया जा

 सकता है लेकिन अब डिजिटलीकरण के फल स्वरुप बैंक द्वारा बहुत सी सुविधाएं 

दी जा रही है| इसी प्रकार बता दें अब ग्राहक अपने बैंक खाते का बैलेंस आधार कार्ड से 

भी चेक कर सकेंगे| चेक बैंक बैलेंस आधार कार्ड की प्रक्रिया निम्न प्रकार है-

1  सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में*99*99*1#डायल करें|

2 *99*99 *1#डायल करने के बाद अपना आधार नंबर डायल करें|

3  इसके बाद ok  के बटन पर क्लिक कर दें|

4  उसके बाद एक बार फिर अपना आधार नंबर डायल करें और वेरीफाई करें|

5  अब आपकी स्क्रीन पर बैंक अकाउंट की डिटेल से खुलकर आ जाएगी|

6  इस प्रकार आपकी आधार  कार्ड से बैंक बैलेंस देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है| 

बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें?Axis Bank Mein Aadhar Card link kaise kare / एक्सिस बैंक में आधार कार्ड लिंक कैसे करें?

 आपको अपने खाते को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए अपने बैंक की शाखा में

 संपर्क करना होगा| इसके अलावा आप मोबाइल बैंकिंग एप आदि के माध्यम से भी अपना 

खाता आधार से लिंक करा सकते हैं|

 मोबाइल फोन से क्या बैंक बैलेंस चेक किया जा सकता है?Mobile number se Aadhar Card Kaise nikale/ मोबाइल से आधार कार्ड कैसे निकाले 2023

 जी हां ग्राहक अपने बैंक बैलेंस को मोबाइल फोन के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं| 

इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में*99# डायल करके चेक बैलेंस का ऑप्शन 

सेलेक्ट करना होगा उसके बाद अपना यूपीआई नंबर पर करो ok के बटन पर क्लिक करना होगा|

 मोबाइल ऐप के माध्यम से क्या मैं बैंक बैलेंस चेक कर सकता हूं? Aadhar Card se bank balance kaise check Karen/ आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?


जी हां आप मोबाइल ऐप के माध्यम से भी बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं| 

इसके लिए आप mAadhar qr scnner app का इस्तेमाल कर सकते हैं|

 बैंक बैलेंस चेक करने के लिए किन सूचनाओं का आवश्यकता होगी|Mobile se bank balance kaise check kare , मोबाइल से बैंक का पैसा चेक करने ,

ग्राहकों को बैंक बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल नंबर आधार नंबर 

और यूपीआई नंबर की आवश्यकता होगी|

 इस लेख में हमने आपको आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें से जुड़े 

समस्त जानकारी उपलब्ध कराई है| अगर आपको बैंक खाते को आधार कार्ड 

से लिंक करने से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी चाहिए या 

आपको किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या है तो आप तो नीचे दिए गए  कमेंट 

 बॉक्स में हमें कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं| हम आपके प्रश्न का उत्तर 

देने की पूरी कोशिश करेंगे| आशा करते हैं आपको हमारा द्वारा दी गई जानकारी से

 सहायता मिली होगी धन्यवाद |


Leave a Comment