हेलो दोस्तो आप सभी को स्वागत करते हैं आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को जानकारी देना चाहते हैं कि आधार कार्ड मौजूद वक्त में एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है| आज सरकारी हो या फिर गैर सरकारी बिना आधार कार्ड के कुछ भी संभव नहीं है| बैंक खाता खुलवाने से लेकर है नया फोन का कनेक्शन हो या बच्चों का एडमिशन बिना आधार कार्ड के कुछ संभव नहीं है| इतना ही नहीं बिना आधार कार्ड के सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिलना भी मुश्किल है| आधार कार्ड न सिर्फ पहचान पत्र की तरह काम करता है बल्कि इसमें आधार कार्ड धारक की बायोमेट्रिक जानकारी भी शामिल होती है| आजकल लोग अपनी आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड देते हैं लेकिन क्या उनके द्वारा दिखाया गया आधार कार्ड फर्जी तो नहीं है इसे आसानी से वेरीफाई कर सकते हैं|
आज हम आपको आधार कार्ड वेरीफाई करने के तरीके के बारे में जानकारी दे रहे हैं|
यह काम आसानी से सरकारी वेबसाइट में चुटकियों में हो जाता है| इससे आप आधार कार्ड
वेरीफाई कर फर्जी वार्ड से बच सकते हैं| आधार कार्ड वेरीफाई करने के लिए आप uidai की
वेबसाइट या फिर mAadhar ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं| यहां हम आपको स्टेप by स्टेप
जानकारी प्रदान कर रहे हैं|
वेरीफाई कैसे करें वेबसाइट से आधार कार्ड?PAN card ko bank account Se
Kaise link Kare / पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कैसे करें ?
Step 1 सबसे पहले आपको अपने फोन नहीं आ कंप्यूटर के ब्राउज़र पर
uidai की ऑफिशियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gow.in ओपन करना है|
Step 2 यहां आपको अपना आधार कार्ड के नंबर डालकर लॉगइन करना है|
इसके बाद skrad डाउन करते हुए आपको werify Aadhar पर क्लिक करना है|
Step 3 अगले पेज में आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर वेरीफाई आधार पर क्लिक करना है |
Step 4 अब आपको आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी दी जाएगी जिसमें उमरा
और पत्ते की जानकारी होगी|
मोबाइल ऐप से आधार कार्ड वेरीफाई कैसे करें?Axis Bank Mein
एक्सिस बैंक में आधार कार्ड लिंक कैसे करें?
Step 1 सबसे पहले आपको अपने फोन में Google play store या
Apple app store से maadhar ऐप को इंस्टॉल करना है|
Step 2 ऐप में लॉग इन करने के बाद आपको होम स्क्रीन पर
werify Aadhar पर टाइप करना है|
Step 3 जिस किसी के आधार कार्ड को आप है भाई करना चाहते हैं
तो उसका नंबर और कैप्चा कोड डालें और वेरीफाई में क्लिक करें|
Step 4 अगले पेज में आपको आधार कार्ड की जानकारी दी जाएगी|
आधार कार्ड वेरीफाई करने पर आपको डाला गया आधार एक्टिव है
या नहीं इसकी जानकारी मिलती है| हालांकि नाम भी रिप्लाई नहीं होता
लेकिन उम्र लिंग और पाता वेरीफाई कर सकते हैं| Aadhar card me mobile number link
kaise kare /मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक कैसे करें?
आपने सफलतापूर्वक अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड
में वेरीफाई कर लिया है| अब आप बिना कोई disturbance
के अपना सिम कार्ड चला सकते हैं
तो इस तरह आप OTP के द्वारा या अपने सर्विस प्रोफाइल डर के
नजदीकी ऑफिस में जाकर मोबाइल नंबर को आधार नंबर से
वेरीफाई करा सकते हैं| मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपके
लिए हेल्पफुल रहा होगा| अगर इससे संबंध में कोई सवाल पूछना
चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में आप कमेंट करके
पूछ सकते हैं धन्यवाद|