हेलो दोस्तों आप सभी को स्वागत करते हैं आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को जानकारी देना चाहते हैं किअगर आप बिना रोक-टोक के बैंकिंग सर्विस का लाभ लेना चाहते हैं तो बैंक अकाउंट से पैन कार्ड नंबर लिंक होना आवश्यक है अगर किसी के खाते में पैन कार्ड लिंक नहीं है तब उसके पास निकालने और पैसा जमा करने में लिमिट लग जाती है बिना पैन कार्ड के आप अपने खाते में एक निर्धारित अमाउंट से ज्यादा ऐसा नहीं निकाल सकेंगे और ना ही जमा कर पाएंग
पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने की प्रक्रिया काफी आसान है हम सिर्फ 5 मिनट में घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा पेन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं| लेकिन अधिकांश लोगों को लिंकिंग की सही प्रक्रिया नहीं आ पाता है इसलिए यहां एक अकाउंट में पैन कार्ड कैसे लिंक करें इसकी पूरी जानकारी बता रहे हैं|
पैन कार्ड बैंक अकाउंट में लिंक कैसे करें ऑनलाइन?Aadhar card me mobile number link kaise kare /मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक कैसे करें?
Step 1इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करें
पैन कार्ड गुम बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए सबसे पहले अपने बैंकिंग की नेट बैंकिंग सुविधा में लॉगइन करना है| इसके लिए बैकिंग वेबसाइट को खोलें जैसे-hdfc बैंक के लिए
www.hdfcbank.com को ओपन करें फिर अपने यूजर आईडी से लॉगिन कीजिए अन्य सभी बैंकों की ऑफिशियल वेबसाइट लिंक आपको यहां मिलेगा बैंक की वेबसाइट
Step 2 अकाउंट सेक्शन में जाइए
नेट बैंकिंग सुविधा में लागू होने के बाद स्क्रीन पर आपको अलग-अलग विकल्प दिखाई देंगे जिसमें से आपकोAccount सेक्शन को सिलेक्ट करना है|
step 3 Add/ update pan number को चुनिए
अकाउंट सेक्शन में जाने के बाद लिफ्ट कंफर्म में Request विकल्प को सिलेक्ट करना है अब इसमें आपको add/update pan number विकल्प दिखाई देगा ना कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए इसी विकल्प को सिलेक्ट कीजिए|
Step 4पैन कार्ड नंबर एंटर करें
अब सबसे पहले आपको अपना पैन कार्ड नंबर इंटर करना है अगर आपके अकाउंट में पहले से ही पैन कार्ड लिंक है और आप उसे अपडेट करना चाहते हैं तो नया पैन कार्ड नंबर भरें फिर अकाउंट बटन को सिलेक्ट कीजिए|
Step 5 डिटेल्स कंफर्म कीजिए
पैन कार्ड नंबर भरने के बाद स्क्रीन पर अकाउंट होल्डर की आईडी अकाउंट होल्डर का नाम एवं पैन कार्ड नंबर स्क्रीन में दिखाई देगा डिटेल्स को चेक करने के बाद यहां confirm बटन को सिलेक्ट कीजिए|
Step 6 अकाउंट से पैन कार्ड लिंक करें
जैसे ही डिटेल से कंफर्म करेंगे आपकी रिक्वेस्ट बैंक को चला जाएगा स्क्रीन पर इसका कंफर्मेशन मैसेज भी दिखाई देगा अब आपकी एप्लीकेशन को बैंक द्वारा प्रोसेस करने के बाद आपके बैंक अकाउंट से पैन कार्ड लिंक हो जाएगा इसमें लगभग 3 से 4 दिन लग सकते हैं|
ऑनलाइन पैन कार्ड लिंक करने की सुविधा लगभग सभी प्रमुख बैंकों में उपलब्ध है अगर आप तो ऑनलाइन लिंक कर नहीं कर पा रहे हैं या आप नेटवर्किंग का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप अपने बैंक की ब्रांच में जाकर भी लिंक करवा सकते हैं इसके लिए एक आवेदन लिखें और पैन कार्ड की फोटो कॉपी बैंक में जमा कर दें आपके आवेदन की जांच के उपरांत बैंक के अधिकारी आपके खाते से पैन कार्ड लिंक कर देंगे
सारांश –
पेन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए
सबसे पहले ऑनलाइन पैकिंग में लॉगइन कीजिए|
इसके बाद रिक्वेस्ट सेक्शन में जाकर ऐड अपडेट पैन नंबर विकल्प को चुनें|
अब अपना पैन कार्ड नंबर भरकर सबमिट कीजिए| फिर डिटेल चेक करके कंफर्म कर दें|
आपकी रिक्वेस्ट सेंड होने के 3-4 बाद आपके बैंक खाते में पैन कार्ड लिंक हो जाएगा|
क्या हम पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं?Aadhar card me mobile number link kaise kare /आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें 2023?
हां बैंक अकाउंट में पैन कार्ड ऑनलाइन लिंक करने के लिए नेट बैंकिंग सुविधा नहीं लॉगिन करें इसके बाद रिक्वेस्ट भी कर के द्वारा पिन नंबर सबमिट करें| इसके अलावा मोबाइल बैंकिंग एप से भी लिंक कर सकते हैं| अगर इसमें आपको परेशानी आए तो सीधे ब्रांच में जाकर अपना पैन नंबर लिंक करवा सकते हैं|
बिना इंटरनेट बैंकिंग के पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कैसे करें?SBI Bank ka balance kaise check Karen / एसबीआई बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें?
बिना इंटरनेट बैंकिंग के पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए अपने बैंक की ब्रांच में जाइए| वहां आप लिखित आवेदन दे| साथ में स्वप्रमाणित पैन कार्ड की फोटो कॉपी जाना कीजिए बैकिंग प्रक्रिया पूरा होने के बाद आपके खाते से पैन कार्ड लिंक हो जाएगा|
पैन कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं होने पर क्या होता है?Aadhar card se bank balance kaise check kare | आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक चेक करे | Account balance kaise check kare
पैन कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं होने पर आप बैंकिंग सुविधा का पूरा धर्म लाभ नहीं उठा सकेंगे| जैसे खाते से पैसा निकालने और खाते में पैसा जमा करने लिमिट होगी आप 1 दिन में निर्धारित सीमा में ही पैसा जमा और निकाल पाएंगे| इस तरह अन्य बैकिंग सर्विस में भी पाबंदी लग जाती है|
पिन कार्ड को बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करें,
इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत ही सरल तरीके से यहां बताया गया है आप कोई भी खाताधारक घर बैठे ऑनलाइन अपने खाते से पैन कार्ड नंबर लिंक कर पाएंगे| अगर लिंक करने में आपको कोई भी परेशानियां आए तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं हम आपको बहुत जल्द ही रिप्लाई करेंगे
Sandeep