Ayushman card kaise banaye आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे | how to apply online ayushman card

 हेलो  दोस्तों आप सभी को स्वागत है इस पोस्ट के मध्यम से हम आप सबको जानकारी देने वाले की आयुष्मान कार्ड कैसे बनाया जाता है आइये जानते है 

आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे | 

 how to apply online ayushman card लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार समय समय पर विभित्र तरह की योजनाए लाते रहते है। दोनों सरकार ही कई तरह की ऐसी योजनाए चलते है जिनका लाभ मौजूदा समय में एक बड़ी जान लेरही है।  इसी कड़ी में भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है आयुष्मान भारत योजना। भारत में यदि आप गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जाते है तो चकित्सा मो बहुत सारा पैसा खर्च हो जाता है।  आम आदमी जो गरीबी है उसके लिए इस अतिरिक्त खर्च वहन कर नपना बहुत मुश्किल हो जाता है।  आयुष्मान भारत योजना के तहत काफी सख्या में भारतीय लोगो अपना मुफ़्त में इलाज करवा रहे है।  इस योजना के अंतगर्त अगर आप पत्रत है, फिर आपका आयुष्मान कार्ड बनता है और इसके बाद आप सरकार द्वारा सूचीबद्व अस्पतालों में आपना पांच लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज करवा सकते है।  अगर आप भी जानना चाहते है की क्या आप आयुष्मान कार्ड के लिए पत्र है की नहीं। तो इसके लिए आपको सबसे पाहे अपनी पात्रता चेक करनी होगी।

तो चलिए जानते है ..

कौन कर सकता है आवेदक 

आयुष्मान भारत के लिए 18 वर्ष के ऊपर का कोई भी ब्यक्ति आवेदक कर सकता है।  आपके पास बीपीएल कार्ड होना जरूरी है। इसके साथ  आप के नाम secc,11 में होना चाहिए। 

आयुष्मान कार्ड कैसे बनाए 

आयुष्मान भारत कार्ड के लिए आप अपनी पात्रता को ऐसे चेक कर सकते है 

  1. स्टेप – आप भी अगर जानना चाहते है कि आपका आयुष्मान कार्ड बना पाएगे या नई इसके लिए आपको पत्रता जांच करनी होतो है,पात्रता जांच करने के लिए सबसे पहले पीएम जन आरोग्य योजना की अधिकारी वेबसाइड mera.pmjay .gov ,in पर जाना है   
  2. स्टेप   –    इसके बाद आपको यहाँ पर आपने मोबाईल नम्बर देना है  . फिर स्र्किन पर दिए हुआ कैप्चा को डालना है   
  3. स्टेप   –  अब आपको  get otp वाले बटन पर किलिक करना है   इसके आगे ये की आपनेजो मोबाईल नम्बर दर्ज किया है , उसी पर एक  वन  कुछ देर के बाद एक ओटीपी आएगा 
  4.  स्टेप    –  इस ओटीपी यहाँ पर दर्ज कर दे   .फिर आपना प्राप्त अंक चुन ले और जिले पर क्लिक करे  . अब आपको अपना नाम ,पिता का नाम जैसे अन्य मांगी गई जानकारियो को यहाँ दर्ज करना है ऐसा करने के बाद आपको अपनी पत्रता के बारे पता चल जाएगा की आपका आयुष्मान कार्ड बन पाएगा या नहीं। 

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए क्या होना चाहिए

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पात्र नाविकों को अपना आधार कार्ड राशन कार्ड एवं परिवार पहचान पत्र की   जमा करनी होगी यहां कार्ड बनवाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की फीस का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है. इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नागरिक के 14 555 पर संपर्क कर सकते हैं

आयुष्मान कार्ड कैसे निकाले मोबाइल से

सरकार ने अपने नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू किया है जिसके तहत 500000 तक मुफ्त इलाज मिलती है आयुष्मान कार्ड पाने के लिए अपने ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर लिया होगा अब इसका लाभ लेने के लिए आपको पासआयुष्मान कार्डहोना आवश्यक है इसके आप कभी भी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं अधिकांश लोगों ने आयुष्मान कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन तो कर कर लिया है लेकिन अपना कार्ड डाउनलोड नहीं किया है जिसके कारण मुफ्त इलाज का लाभ नहीं ले पा रहे हैं लेकिन आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से अपना आयुष्मान कार्ड निकाल सकते हैं चलिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप बहुत सरल तरीके से बताते हैं 

आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें मोबाइल से  

 स्टेप – 1 pmjay.gov. In को  ओपन करें

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की ऑफिशियल वेबसाइट में जाना होगा इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में pmjay.gov .in टाइप करें इंटर करें यहां दिए गए डायरेक्टर लिंग को चुने इस लिंक के द्वारा आप सीधे ऑफिशियल वेबसाइट में जा सकेंगे

स्टेप- 2  download ayushman card 

पीएमजीवाई की ऑफिशियल वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर अलग-अलग विकल्प दिखाई देंगे हमें आसमान कार्ड निकालना है इसलिए डाउनलोड यू आर आयुष्मान कार्ड विकल्प को सेलेक्ट करना है. 

स्टेप -3 लॉगिन करें

अब आपको लविंग करना है इसके लिए सबसे पहलेself  user विकल्प को छूने के बाद अपना मोबाइल नंबर इंटर कीजिए फिरsign  in बटन को सिलेक्ट कीजिए 

स्टेप -4 verify कीजिए

इसके बाद स्क्रीन पर कुछ डिटेल्स दिखाई देंगे यहां सबसे नीचे verify  के बटन पर बटन को सिलेक्ट करना है जैसे स्क्रीनशॉट मैंने बताया है

 5 ओटीपी कोड इंटर करें

अब आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर ओटीपी कोड प्राप्त होगा इसके निर्धारित बॉक्स में भरें औरvalidate के बटन को सिलेक्ट कीजिए

स्टेप -6 डाउनलोड आयुष्मान कार्ड को चुने 

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की ऑफिशियल वेबसाइट में lagin होने के बाद लेफ्ट साइड में download ayushman card का विकल्प दिखाई देगा अपना कार्ड निकालने के लिए इसी विकल्प को चुनें

स्टेप -7 आधार ओटीपी वेरीफाई करें 

 

सबसे पहले अपने राज्य का नाम सेलेक्ट कीजिए फिर अपना आधार नंबर भरे इसके बाद get. otpके विकल्प को सेलेक्ट कीजिए फिर आपके मोबाइल में प्राप्त ओटीपी कोड को निर्धारित बॉक्स में भरकर वेरीफाई कीजिए

स्टेप-8 आयुष्मान कार्ड निकाले

जैसे ही ओटीपी कोड वेरीफाई  होगा आयुष्मान कार्ड धारक का नाम कार्ड नंबर आदि विवरण स्क्रीन पर दिखाई देगा अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां दिए गए download बटन को चुनने इसके बाद पीडीएफ में आपका आयुष्मान कार्ड आपके मोबाइल या कंप्यूटर में सेव हो जाएगा 


apply link – click here

Leave a Comment