FIREMAN EXAM 27 MARCH 2022
बिहार फा
यरमैन प्ररीक्षा ,
प्रशन और उत्तर
1 रौलेट एक्ट कब पारित हुआ
उत्तर – 191
2 जलियावाला बैग हत्याकांड के विरोध में किसने अपनी, नाइट की उपाधि त्याग दी
उत्तर -रवीन्द्रनाथ टैगोर
3 जर्मनी के एकीकरण में किसकी भूमिका मह्त्वपूण थी
उत्तर – बिस्मार्क
4 महात्मा गाँधी ने किस समाचार पत्र का संपादन किया था
उत्तर -यंग इण्डिया
5 बंगाल विभाजन कब लिया गया था
उत्तर -1905
6 भारत में सूती वस्त की प्रथम मिल खोली गई
उत्तर -बंबई में
7 जवाहर रोजगार योजना किस वर्ष प्रारंभ हुई
उत्तर -1989
8 मनरेगा में एक वर्ष में कितने दिन का रोजगार देने की गारंटी दी जाती है
उत्तर -100 दिन
9 लोकसभा में चुने हुए सदस्यों की संख्या कितनी है
उत्तर -543
10 भारत में सवप्रथम रास्ट्रीय आय का अनुमान तत्व नहीं है
उत्तर – 1868
11 बाढ़ के समय कौन स्थान सुरक्षित है
उत्तर – ऊंची भूमि
12 भूकंप संभावित क्षेत्रो में भवनों की आकृति कैसी होनी चाहिए
उत्तर -आयताकार
13 भारत का पहला परमाणु शक्ति संयंत्र कौन है
उत्तर -तारापुर
14 निम्लिखित शब्दों में कौन -सा शब्द तदभव है
उत्तर -पलंग
15 वर्तमान कल के कितने भेद होते है
उत्तर -पाँच
16 गंगा कौन -सी संज्ञा है
उत्तर व्यक्तिवाचन
17 तोषक कौन -सी संज्ञा है
उत्तर -जातिवचन
18 कुरता कौन -सी संज्ञा है
उत्तर -जातिवचक
19 कामचोर में कौन -सा समसयस है
उत्तर – तत्पुरुष
20 हिंदी लिखी जाता है
उत्तर देवनागरी लिपि में
21 मछली किस प्रकार की कहानी है
उत्तर – समाजिक
22 नयन का सही संधि -विच्छेद है
उत्तर – ने +अन्य
23 ठोस किस प्रकार के शब्द है
उत्तर -देशज
24 प्राक़तिक चुनाव द्वारा जीवों का विकाश कहलाता है
उत्तर -डार्विनवाद
25 निम्लिखित में कौन विधुत का सुचालक है
उत्तर – ग्रेग्रेफाइट
26 फोटोग्राफी कैमरा का अभिदशयक होता है
उत्तर उत्तल लेंस
27 आकास का नीला रंग होना किस परिघटना का परिणाम है
उत्तर -प्रकीर्ण
28 हरे पौधे कहलाते है
उत्तर- उत्पादक
29 ओजोन परत पाया जाता है
उत्तर -वायुदमंडल
30 किस दर्पण में केवल अभसी काल्पनिक प्रतिबिंब बनता है
उत्तर -समतल और उत्तल
31 दाढ़ी बनाने में कौन -सा दर्पण उपयुक्त होता है
उत्तर -अवतल
32 पुष्प का कौन सा भाग परागकण बनता है
उत्तर -पुंकेसर
33 विधुत धरा का SI मात्रक है
उत्तर – एम्पियर
34 निम्न में से कौन मानव में मादा जनन तंत्र का भाग नहीं है
उत्तर -शुक्रवाहिका
35 भोजन का मुख्य रूप से अवशोषण होता है
उत्तर -ईलियम में