हेलो दोस्तों आप सभी को स्वागत करते हुए जानकारी देना चाहते हैं आज के इस पोस्ट में बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें बैंकों की तरह बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन अकाउंट खोला जा सकता है| और वह भी जीरो बैलेंस अकाउंट| पहले की तरह खाता खुलवाने के लिए अब जाने की जरूरत नहीं है| नहीं फार्म भरने की जरूरत है| अगर आपके पास एक मोबाइल फोन है तो बहुत आसानी से अपना अकाउंट ओपन कर सकते हो|
बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने के लिए दो माध्यम हमें ग्राम
में कराया गया है| पहला https://www.bankofbaroda.in पर और दूसरा bob world app
पर| लेकिन अधिकांश लोगों को अकाउंट ओपन करने की प्रक्रिया नहीं मालूम है| इसलिए यहां
पर स्टेप बाय स्टेप सरल तरीके से बता रहे हैं कि बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?
बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट खोलने के लिए यहां bob world ऐप का उपयोग करेंगे| क्योंकि खाता
खुलवाने का है यह बहुत ही सरल तरीका है| नीचे हमें अकाउंट ओपन करने की सभी प्रोसेस को
स्टेप बाय स्टेप बताया गया है| आप डेट को पढ़कर जैसे बताया गया है वैसे ही करते जाइए| तो
चलिए शुरू करते हैं|Bank balance kaise check Karen / बैंक बैलेंस कैसे चेक करें2023
ऑनलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें/Yes Bank ka balance kaise check Karen/ यस बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें 2023
1 बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए bob world ऐप इंस्टॉल कर ले| इसका डाउनलोडिंग
कहां दे रहे हैं- लिंक
2 bob world ऐप इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन कीजिए और सभी परमिशन allow कर दे|
3 अब अपनी भाषा सिलेक्ट करें हिंदी इंग्लिश या अन्य भाषा|
4 अब हम पेज पर b 3pius account का विकल्प के नीचे explore benefites विकल्प
को सिलेक्ट कीजिए|
5 ईद के बादb3p lus account के पिक्चर दिखाई देगा| इसे पढ़ें और अप्लाई बटन को
चुने|
6 अपना जीमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर इंटर करें और सभी डिक्लेरेशन को सिलेक्ट
करके next कर दे|
7 फिर अपना ईमेल आईडी पर वेरिफिकेशन लिंग प्राप्त होगा| अपना ईमेल आईडी खोलें
और वेरीफाई करें|
8 अब खाता खोलने के लिए सभी टॉम एंड कंडीशन को एक सेंड करें और next करें|
9 अब अपना पैन कार्ड नंबर और आधार नंबर इंटर करना है| फिर consent को एक्सपेंड
करके नेक्स्ट करें|
10 इसके बाद आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा| इसे
निर्धारित बॉक्स में भरकर next कर दे|
11 अब बैंक ऑफ बड़ौदा का ब्रांच सिलेक्ट करें जिस ब्रांच में खाता खुलवाना चाहते हैं|
12 अपना व्यक्तिगत जानकारी भरें| जैसे- पिता का नाम माता का नाम आदि|
13 अगले हफ्ते में सर्विस सिलेक्ट करें| जैसे इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग upi वर्चुअल
डेबिट कार्ड जो भी चाहिए उसे सिलेक्ट करें|
14 अब फाइनल टीम में आपके एप्लीकेशन की पूरी डिटेल्स आ जाएगा| इसे आप ध्यान से पढ़िए
उसके बाद submit appli cationबटन को चुने|
15 ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट होने के बाद आपको वीडियो केवाईसी करना होगा|
16 यहां डेट अपना कैसे उसे सिलेक्ट और schedule video kyc बटन को चुने|
17 अब आपके ईमेल आईडी पर वीडियो केवाईसी का लिंक मिलेगा| आपके द्वारा निर्धारित डेट
और टाइम बार इस लिंक को ओपन कीजिए और वीडियो के वासी पूरा करें|
18 केवाईसी पूरा होने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुल जाएगा| अब आप सभी बैकिंग
सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं|
बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुलवाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज?Aadhar card me mobile number link kaise kare/ मोबाइल नंबर आधार कार्ड में लिंक कैसे करें2023
1 ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड|
2 ऐड्रेस प्रूफ फॉर ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी कार्ड बिजली बिल|
3 पेन कार्ड नहीं होने की स्थिति में फार्म 16 भरना होगा|
4 पासपोर्ट साइज फोटो|
5 मोबाइल नंबर|
6 ईमेल आईडी
बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिएbob world app इंस्टॉल करें और खाता का प्रकार सिलेक्ट
करें अप्लाई बटन को चुने| फिर अपना ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर भरें और सबमिट करें| इसके
बाद अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर 12 और आधार ओटीपी से वेरीफाई कीजिए| फिर अपना
व्यक्तिगत जानकारी भरकर एप्लीकेशन सबमिट करें| इसके बाद वीडियो केवाईसी का डेट और टाइम
सिलेक्ट करके अपना kyc पूरा कर ले| जैसे इनके वासी बुरा होगा बैंक ऑफ बड़ौदा में आपका अकाउंट
खुल जाएगा|
ध्यान दे की अगर आपको ऑनलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुलवाने में परेशानी आए तो ब्रांच
में जाकर आवेदन फार्म प्राप्त करें| फिर आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरें और
आवश्यक सभी दस्तावेज का लगा दे| इस तरह तैयार किए गए एप्लीकेशन फार्म को संबंधित बैंक
अधिकारी के पास जमा कर दें| निर्धारित समय में आपका अकाउंट खुल जाएगा|
बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल भाषा में है यहां
बताया गया है| अब कोई भी व्यक्ति बिना किसी परेशानी के बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑनलाइन
अकाउंट खोल पाएगा| अगर आपको किसी तरह की परेशानी है या ऑनलाइन बैंकिंग से संबंधित
आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं| हम बहुत जल्द
आपको रिप्लाई करेंगे धन्यवाद|